केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से विधायक अर्चना चिटनिस ने भेंट कर बुरहानपुर-अंकलेश्वर और बुरहानपुर-लोनी मार्ग को फोरलेन के साथ शनवारा चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की रखी मांग | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी से विधायक अर्चना चिटनिस ने भेंट कर बुरहानपुर-अंकलेश्वर और बुरहानपुर-लोनी मार्ग को फोरलेन के साथ शनवारा चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने की रखी मांग | New India Times

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गड़करी से पूर्व मंत्री एवं बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने एनएच 753 बीई बुरहानपुर-अंकलेश्वर मार्ग को फोरलेन की स्वीकृति, बुरहानपुर के शनवारा चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण एवं बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र के यातायात के दबाव कम करने हेतु ताप्ती नदी के किनारे वायडक्ट का निर्माण की मांग रखते हुए पत्र सौंपे। जिस पर मंत्री श्री गडकरी ने सभी प्रस्तावों पर कार्यवाही करते हुए स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया।

एनएच 753 बीई बुरहानपुर-अंकलेश्वर मार्ग को फोरलेन की स्वीकृति की रखी मांग

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने एनएच 753 बीई बुरहानपुर-अंकलेश्वर मार्ग को फोरलेन करने हेतु स्वीकृति की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि यदि निर्माणाधीन 753 एल-एनएच झिरी बुरहानपुर म.प्र. से अंकलेश्वर गुजरात तक एवं बुरहानपुर से खरगोन तक लगभग 360 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता हैं तो इस क्षेत्र में नागपुर व इंदौर के देश का तीसरा ‘‘लॉजिस्टिक हब‘‘ बन जाएगा।

बुरहानपुर भारत वर्ष के लगभग मध्य भाग में पड़ता हैं, उक्त मार्ग बनने से देश की चारों दिशाओं में दूर्तगति से आवागमन हेतु सड़क मार्ग खुल जाएंगे। जिससे स्थानीय निवासियों के साथ मोटरयान चालकों को भी लाभ होगा। 753 एल-एनएच झिरी बुरहानपुर म.प्र. से अंकलेश्वर गुजरात तक बन जाने से वाहनों के डीजल के खपत में भी भारी कमी आएगी और वे कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पर्यटन की महत्वकांशी योजना स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाला यह मार्ग, जिससे मध्यप्रदेश राज्य से सीधा संपर्क हो सकेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने एनसचओ के फंड से उक्त फोरलेन मार्ग निर्माण हेतु अश्वस्त किया।

बुरहानपुर-लोनी मार्ग का किया जाए फोरलेन निर्माण

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर-लोनी मार्ग के अनुरक्षण कार्य के लिए स्वीकृत की गई 2.29 करोड़ की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना में प्रस्तावित है। श्रीमती चिटनिस ने फोरलेन मार्ग की स्वीकृति के लिए आग्रह किया। जिस पर मंत्री श्री गड़करी ने शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।

शनवारा चौराहे पर फ्लाईओवर का हो निर्माण

भेंट के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर के शनवारा चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इस परियोजना के निर्माण से बुरहानपुर-इंदौर और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के मध्य आवागमन में सुविधा होगी। किन्तु यह हाईवे बुरहानपुर में लगभग 6 किलोमीटर का भाग शहर के मध्य से गुजरता है। जिस कारण भारी यातायात का दबाव बना रहता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शनवारा चौराहे पर भीड़ कम करने और सुचारू यातायात के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करना अतिआवश्यक है। जिस पर केन्द्रीय नितीन गड़करी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया।

बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र के यातायात के दबाव कम करने हेतु ताप्ती नदी किनारे बने वायडक्ट

भेंट के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी को विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र के यातायात के लिए ताप्ती नदी के किनारे वायडक्ट निर्माण की मांग रखी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि  ताप्ती पुल से नदी के किनारे नागझीरी घाट तक लगभग 4 किमी की लंबाई में वायडक्ट का निर्माण होने से शहरी यातायात का दबाव कम होगा और यह वायडक्ट इंनर रिंग रोड की तरह कार्य कार्य करेगा। श्रीमती चिटनिस ने प्रस्तावित कार्य के लिए अनुमानित राशि का आंकलन कर सीआरएफ की स्वीकृति की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के लिए आग्रह किया। जिस पर मंत्री श्री गड़करी ने आगामी कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देश प्रदान करने की बात कही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading