अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान में वीर सेनानियों व खेती-किसानी मुद्दों पर संघर्ष करने वालों की पाक धरती झूंझुनू जिले के खुडाना गांव के साधारण किसान कासिम अली खां के घर जन्में सपूत इंजीनियर मनवर अली खान ने राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग में अपनी कार्यकुशलता व कर्तव्यनिष्ठा के चलते तरक्की पाकर अब चीफ इंजीनियर बन गये हैं। इंजीनियर मनवर अली इस ओहदे तक पहुंच कर समाज व झूंझुनू जिले का मान बढ़ाया है।
चीफ इंजीनियर मनवर अली ने MNIT से बी.टेक करके IIT-DELHI से एमटेक की डीग्री पाई। उसके बाद UPSC द्वारा चयनित होकर इंडियन डिफेंस सर्विसेज आफ इंजीनियरिंग मे इंजीनियर होकर कुछ समय सर्विस की। उसके बाद RPSC द्वारा चयनित होकर नवम्बर-1991 में राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग PWD में इंजीनियर की हैसियत से सर्विस जोईन की। पढ़ाई में शुरू से होशियार मनवर अली MNIT-JAIPUR के गोल्ड मेडलिस्ट रहे है।
इंजीनियर मनवर अली खान के एक पूत्र व तीन बेटियां हैं जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एक छोटी बेटी MBBS जयपुर से कर रही है। मनवर अली खान के एक बड़े भाई मुशताक खान कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त व एक भाई हफीज खान शिक्षा विभाग में DDE से सेवानिवृत्त हुये हैं।
कुल मिलाकर यह है कि झूंझुनू ज़िले के खुडाना गावं के साधारण किसान परिवार से निकल कर MNIT के गोल्ड मेडलिस्ट होकर IIT-DELH से एमटेक करने वाले इंजीनियर मनवर अली खान आज राजस्थान के सार्वजनिक निमार्ण विभाग के चीफ इंजीनियर के पद पर पहुंच कर जिले व मुस्लिम समुदाय का मान बढ़ाया है। इनके चीफ इंजीनियर बनने पर चारों तरफ खुशी की लहर व्याप्त है। मुबारकबाद का सिलसिला जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.