जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
मेट्रो को लेकर भोपाल सा मिल एण्ड टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन सनव्वर पटेल से मुलाकात की
मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान की अगवाई में व भोपाल सा मिल एण्ड टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम के नेतृत्व में एसोसिएशन के पद अधिकारियों और सेकंडों व्यापारियों ने आज अपनी समस्याओं को लेकर वक़्फ़ चेयरमेन सनव्वर पटेल साहब से उनके कार्यलय में मुलाकात कर अपनी बात रखी जिसमें बताया की मेट्रो के ज़मीन अधिगृहण में अधिकतर पातरा मंडी रायसेन रोड़ की शाही ओकाफ एवं वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन आ रही है जिसमें केपिटल होटल के पीछे वक़्फ़ क़ब्रिस्ताँन मदार वाड़ा की 3 एकड़ 14 डेसिमल भूमि भी शामिल हैं जिसमें सभी व्यवसायी कब्रिस्तान भूमि छोड़ कर लगभग 70 वर्षों से वक़्फ़ के किरायेदार हैं जिसमें कुछ निजी भूमि भी शामिल है।
टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम और महा सचिव सैय्यद इंतिज़ार हुसैन (अंजुम भाई) ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा के मेट्रो के ज़मीन आधिगृहण से लगभग 15000 हज़ार से अधिक लोगों के रोज़गार पर सीधे सीधे असर पड़ेगा जिसमें एक बड़ी तादाद उन गरीब लोगों की है जो दिहाड़ी मज़दूर है, डेलिगेशन ने मांग रखी के मेट्रो ने अपने निर्धारित रूट को बदला है जिससे की पातरा से ग्रांड होटल तक लगभग 70 व्यवसायिक इकाइयां कार्यरत है जो ज़ियादातर सुक्छम उद्योग् की श्रेणी में आते हैं, सभी इकाइयां लगभग 15000 पंद्रह हज़ार लोगों का प्रतयक्ष व अप्रतयक्ष रूप से रोज़गार का ज़रिया है, सभी इकाइयां सरकार से करोड़ों रुपये का माल क्रय कर लाखों रुपये का GST एवं आयकर अदा करते हैं, ज़्यादातर इकाइयों का रिटेल व्यवसाय है क्योंकी पूरे भारत में ऐसा कहीं नहीं हुआ के मेट्रो रूट में आने वाले इतने व्यवसायियों को बेरोजगार कर दिया जाये अता व्यापारी ये माँग करते हैं की मेट्रो रूट में संशोधन कर पूर्व में दर्शाये गये रूट पर जो की रेलवे ट्रैक के साथ था वहाँ रहे या रेलवे लाइन के दूसरी तरफ से ले लिया जाये तो सभी को परेशानी से बचाया जा सकता है और मेट्रो का कार्य आराम से संपन्न हो जायेगा।
वक़्फ़ चेयरमैन सनव्वर पटेल साहब ने आश्वासन दिया है की वो शासकीय और प्रशासनिक स्तर पर जो भी मदद होगी वो करेंगे प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशीद उज़ ज़फ़र, महा सचिव सैय्यद इंतिज़ार हुसैन (अंजुम भाई), सचिव अब्दुल मजीद खान, मोहोम्मद अमीन, कोषध्यक्ष मोहोम्मद फ़ारूख, कार्यालय सचिव मोहोम्मद नसीम, इरशाद अली ख़ान,, एहमद अली ख़ान, मोहोम्मद् क़ाज़ीम, साहिल सुहैल, रिज़वान अली ख़ान, सिकंदर जमील, मोहोम्मद् तारीक, मसूद एहमद, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.