जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती हेमलता कुरील के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को महिला एवं बालिका के प्रति घटित होने वाले आपराधिक कृत्य , साइबर क्राइम एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य के तहत हाई स्कूल कन्या शाला सिराली में जनसंवाद किया गया, जिसमें क़रीबन 200 छात्रायें उपस्थित रही, जिन्हें 1090, 1098 के महत्व एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी , यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी , मैत्री ऐप MPecop ऐप के बारे में बताया एवं उसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया , डायल 100 किस प्रकार कार्य करती है बच्चों को बताया एवं शॉर्ट मूवी दिखाकर छात्राओं को अपराधों से किस प्रकार बचा जाए बताया गया एवं आत्मरक्षा के गुर बताए गए एंव बच्चों के सवालों के जबाब दिये गये एंव चाकलेट बाटी गयी।
इस दौरान कार्यशाला में थाना प्रभारी उप निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर एंव प्रआर विक्रम सिंह राजपूत एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.