संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा शिमला के गेयटी थियेटर कान्फ्रेस हाल में अन्तर्राष्ट्रीय शोध सेमीनार एवं एवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ संविधान की प्रस्तावना बाचन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने की। अपने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और नागरिक कार्रवाई ही गोपाल किरन समाजसेवी संस्था परिवार है, जो लोगों को जीवन और मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करने के लिए एक साथ आने के लिए एक मंच देने की बात करता है, चाहे वह गरीबी उन्मूलन, हाशिए पर, सांप्रदायिक मुद्दे, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकलांगता, जलवायु परिवर्तन, आदि के बारे में हो।
स्वर्णिम संस्कार का अधिकार सभी कलाकारों को सामाजिक न्याय के लिए नागरिकों के कार्यों को पहचानने, प्रोत्साहित करने, जश्न मनाने और प्रेरित करने के लिए दिया गया है। हमें वास्तविक जीवन के गुमनाम नायकों को पहचानने की जरूरत है जो मानते हैं कि ‘अंधेरे को कोसने की तुलना में आत्मज्ञान का प्रकाश बेहतर है’ और “वह बदलाव लाने के लिए जो वे इस दुनिया में देखना चाहते हैं” अतिरिक्त प्रयास किए हैं। इस अवसर पर आंबेडकरवादी साहित्य-एक चिंतन, हमारे रिश्ते पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यकम का उद्घाटन श्री सूर्यकांत शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गोयल (आई पी एस) पुलिस महानिरीक्षक, विशेष अतिथि डॉ. प्रतिभा प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर, पश्चिम बंगाल, चंदना जैन (प्रोफ़ेसर और छात्र परिषद निर्देशक, बैंगलोर), अनंतराम कश्यप (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत) दरभा, बस्तर, रहे।
कार्यक्रम के गुख्य वक्ता डा० बी. पी.अशोक (आई पी एस) रहे। कार्यक्रम के प्रथम व्याख्यान सत्र में वित्तीय नियोजन एवं वित्तीय सशक्तिकरण के मुख्य वक्ता सूर्यकान्त शर्मा (वरिष्ठ सलाहकार ए.एम.एफ.आई एवं भूतपूर्व डी जी. एम. सेबी) ने भारत के विभिन्न राज्यों के आये प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब होना अभिशाप नहीं है। आप कुशल वित्तीय प्रबंधन से गरीबी से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गोयल (IPS) ने कहा कि सामाजिक जागरूकता में समाज सेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आप सभी का राष्ट्र की प्रगति में अतुलनीय योगदान है । सभी वृक्षारोपण पर ध्यान दें। कंप्यूटर का ज्ञान जन जन तक पहुंचे आज के समय पर कंप्यूटर सीखना सिखाना आवश्यक है। जलवायु परिवर्तन के प्रमुख वक्ता डा. बी. पी. अशोक (आई. पी.एस.) ने कहा कि सभी लोग संकल्पित हों कि उपहार स्वरूप एक दूसरे को पौधा भेंट करें। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से बचने के लिए उपाय करने होंगे। जल संरक्षण करना होगा। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना होगा।
विशिष्ट अतिथि अनन्तराम कश्यप जनपद उपाध्यक्ष वस्तर ने कहा कि मैं सदैव लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहता हूँ। हमारे क्षेत्र में बहुत सामाजिक बदलाव हुए हैं। आज के कार्यक्रम में आने से मेरे ज्ञान में वृद्धि हुई। फातिमा शेख एजुकेशन आईकान एवार्ड से सम्मानित फिल्म अभिनेता आरिफ़ शहडोली ने कार्यक्रम का करते हुए कहा कि समाज ने हमें दिया है हमें समाज को वापस करना चाहिए। हम जिसकी जितनी मदद कर सकें अपने क्षमता अनुसार करनी चाहिए। सुल्तानपुर उ प्र से पधारे शिक्षक साहित्यकार हरिनाथ शुक्ल हरि के स्वागत गीत एवं संस्था को समर्पित ग़ज़ल “गोपाल किरण संस्था सचमुच महान है, चौतरफा जिंदगी में इसका योगदान है, द्वारा कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ।
झांसी से पधारे माता प्रसाद शाक्य जी की भारत रत्न, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के समग्र जीवन वृत्त पर आरिफ़ शहडोली निर्देशित एवं लिखित एकल नाट्यप्रस्तुति ज्ञान की मशाल ने सबका मन मोह लिया। सुरेश चंद्र आर्य ने लोक नृत्य प्रस्तुति पर लोग वाह वाह कर उठे। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी ने ऐतिहासिक आयोजन की रूपरेखा एवं सफल समापन पर खुशी जाहिर करते हुए सभी आगंतुकों एवं आयोजक मंडल का हृदय से आभार ज्ञापित किया। वर्षा कुमारी शोधार्थी बिहार ने सरहपा कवि पर अपना शोध प्रस्तुत किया। अर्चना रानी-जोनपुर महिला प्रकोष्ठ संयोजक, जुगल किशोर जम्मू कश्मीर डॉ.प्रतिभा प्रसाद, (सहायक प्रोफसर, पश्चिम बंगाल), प्रणीत सुशील गुरुग्राम,
अनिल कुमार दुबे जी, प्राचार्य डाइट, (दतिया ), लछिन्धर नाग, दरभा बस्तर, मीन रवि, मोहन सिंह भोपाल, भगवान भाई सोलंकी (सोमनाथ), जुगल किशोर जम्मू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत हिमाचल रीती रिवाज के अनुसार किया गया।
इस अवसर पर 100 लोगों को 5 श्रेरणी में समानित किया गया।
सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. बी. आर अंबेडकर ग्लोबल कीर्ति अवार्ड
श्रीमती मीना रवि,
लेखिका प्रधानाध्यापिका, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी, नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल, डॉ. जगनाथ बघेल, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, नेगानार, दरभा, बस्तर, डॉ. प्रमोद कुमार, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, सरिया कॉलेज, सरिया, गिरिडीह, भगवानभाई सोलंकी, सोमनाथ.डॉ हिमांशु यादव, सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ.शैलजा आनन्द श्रीवास्तव, विजिटिंग फैकल्टी, शिक्षा शास्त्र, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज,डॉ. अनीश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, जीएमएन कॉलेज, अंबाला, अजय विक्रम,
प्रधानाध्यापक प्रा.वि.हनुमत नगर, भादर, अमेठी, डॉ. अनीता मोहन बेलगांवकर, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, यूजी स्टूडीज़, शासकीय प्रथम श्रेणी कॉलेज, सिरसी, कर्नाटक, डॉ.करी सुधा, असिस्टेंट प्रोफेसर विभाग प्रमुख हिन्दी, एसजीए शासकीय डिग्री कॉलेज, येलामंचली, आंध्रप्रदेश,डॉ. अनिल सैनी ‘यात्री’,,समाजशास्त्री, लेखक एवं उपनिदेशक साहित्य समीक्षा संस्थान, प्रो.डॉ.शशिकांत सोनवणे “सावन”(डी.लिट,) प्राध्यापक, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग प्रताप महाविद्यालय अमलनेर, शोध निदेशक, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव
तक्षशिला तक्षशिला प्रताप मील कंपाउंड एरिया, अमलनेर, महाराष्ट्र, आर. आर.ओडिंट, स्टेट डिसीजन ऑफिसर, नेशनल क्राइम ऑर्गेनाइजेशन इंडिया, नागौर, राजस्थान, जावेरी बबिता, प्राचार्य, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, सूरत, गुजरात,
विजय कुमारी सहगल अध्यापिका, कवयित्री एवं लेखिका बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश),
गलोबल एजुकेशन आइकॉन फातिमा शेख अवार्ड:
लाइन सफीकुल आजम भुइयां, ढाका (बांग्लादेश), आरिफ शहडोली,(फिल्म अभिनेता), मोहम्मद ओसामा, नेशनल रिसोर्स पर्सन, स्कूल एंड मास एजुकेशन, उड़ीसा, सुनीता श्रीवास्तव, सुल्तानपुर, डॉ. माया एस. एच, पुणे, मेघकरण मारकंडेय, व्याख्याता, दरभा, जगदलपुर, डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, रंगकर्मी एवं साहित्यकार हाजीपुर, वैशाली, शैलेंद्र कुमार ध्रुव, व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जामगांव जिला कोडागांव, बस्तर, ग्याराम ध्रुव, धमतरी,डॉ. आशा रंगली असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स), पंडित शिवराम शासकीय डिग्री कॉलेज, त्यूणी, देहरादून, डॉ. दिवाकर एस. गौर, असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी), गोधरा, राजकुमार रामलखन यादव, मुंबई, अंजू कुमारी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलरियां शिक्षा खंड नगरोटा, सुरियां, कांगड़ा, हिना कौसर गोरखपुरी युवा कवयित्री, लेखिका, समाज सेविका, बीमा सलाहकार गोरखपुर।
महात्मा ज्योतिराव फुले लिटरेरी शिरोमणी ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड
सुखदेव राम नाग, बस्तर, सखाराम बघेल, दरभा, बस्तर, बनसिंह कश्यप, शीला सिंह, से.नि.प्रवक्ता बिलासपुर, डॉ संजीव कुमार विश्वकर्मा, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी, शासकीय स्नातक महाविद्यालय, छतरपुर, डॉ. जगदीप शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरौदी, नरवाणा शहर,
प्रो.बालेश्वर राम, हिन्दी विभागाध्यक्ष, चतरा महाविद्यालय, चतरा(विभावि, हज़ारीबाग, झारखंड, डॉ. सुनीता पंद्रो, साहित्यकार, लेखिका, कवियत्री साहित्यकार, भोपाल, विनोदकुमार दुबे, मुंबई, डॉ. प्रतिभा प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष हिन्दी, शासकीय कुल्टी कॉलेज, पश्चिम बंगाल, राकेश विक्रम कश्यप,
प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, सनहा, विकास खंड, भेटुआ, जनपद अमेठी, प्रणीत सुशील सौम्य, कवि साहित्यकार शिक्षाविद विचारक विज्ञानी संस्थापक अध्यक्ष “प्रयत्न स्कूल आफ एक्सीलेंस”गुरुग्राम हरियाणा,अनामिका शर्मा “अनु”,गोरखपुर, पूर्णिमा श्रीनिवासन, पूर्णिमा श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर विभाग प्रमुख हिंदी, वेल्स विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय, चेन्नई, बोधी राम साहू, प्रधान पाठक शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सुकली, जांजगीर जिला जांजगीर, चांपा, वर्षा कुमारी, शोधार्थी, समकालीन, कवयित्री, नव नालंदा महाविहार नालन्दा,गांव- तेतरावां, थाना-मानपुर
नालंदा, सुदेश कुमारी, अध्यापिका,कवयित्री,
सोनीपत, हरियाणा, डाॅ.दिनेश व्यास “ललकार “राष्ट्रीय कवि, गीतकार,अधिवक्ता, प्रखर प्रवक्ता, दक्ष संचालक, संयोजक,
पत्रकार, एडिटर-एनाउंसर।
प्राचार्य, शिक्षाविद-विभागाध्यक्ष।
जरानाविपीविवि उदयपुर, चौहान शुभांगी मगन सिंह, कवयित्री एवं लेखिका लातूर,डॉ.मनीषा कुलश्रेष्ठ, निखिल श्रीवास्तव,‘राव’ शिवराज पाल सिंह इनायती, जयपुर, हरि नाथ शुक्ल ‘हरि’, कवि, संचालक, शिक्षक, समाज सेवी, सुलतानपुर, प्रेरणा ज्योति पाण्डेय, शोधार्थी, हिन्दी विभाग, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंडविश्वविद्यालय, बरेली, अमितकुमार कौशल, सी. टी &एम.आर.आईटेक्नोलॉजिस्ट,रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुल्लाना अंबाला, रमाकांत बौध, शोधार्थी, राजा मोहन गर्ल्स पी जी.कॉलेज अयोध्या, फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) ग्राम बरुआ पोस्ट जार तहसील महोली, जिला सीतापुर, उत्तरप्रदेश,
ग्लोबल एनवायरनमेंट अचीवर्स अवार्ड
अर्चना रानी, प्रधानाध्यापक कंपोजिट स्कूल पचहटिया, जौनपुर, डॉ.सविता भीमराव सोनवणे/कोतकर, (वाणिज्य अधिव्याख्याता, स्वास्थ्य सलाहकार), कमला सिंह, प्रिंसिपल, सुल्तानपुर, पंडित जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय, छत्रपतीसंभाजीनगर, महाराष्ट्र, संगीता कुमारी, ग्राम, व पो.बिच्छी चांचर, वाया-हवेली, खड़गपुर, थाना-टेटिया बंबर, मुंगेर, तृप्ति तृप्ति देवी कौर मुसाफिर, बिलासपुर, रामनारायण मेहर माध्यमिक शिक्षक शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कसाई डेहरिया, आगर, मालवा
ग्लोबल सोशल आइकॉन सावित्रीबाई फुले रत्न अवार्ड
संजय कुमार पाठक, सहायक अध्यापक स्कूल का नाम शासकीय नवीन कन्या प्राथमिक शाला भूरी, जिला दमोह, सोनू राम कश्यप, पंचायत सचिव, ग्राम केलाउर, भाटी पारा, विकास खण्ड दरभा, बस्तर, महताप सिंह बघेल, सामाजिक कार्यकर्ता दरभा, बस्तर, मायाराम नाग अध्यक्ष, सर्व भारतीय समाज दरभा, बस्तर, श्री गोपाल पोयाम, गायक, पंडरीपानी, तहसील जगदलपुर, बस्तर, लछिन्धर नाग, कृषक टोण्डापाल, जगदलपुर, बस्तर, पीलूराम कश्यप, सरपंच, चिड़पाल, दरभा, बस्तर, टुकेश्वर प्रसाद खुटे, समाज सेवा बिलाई गढ़, सारंगढ़, दुर्गेश संजय किशोर, सामाजिक चिंतक,विकासखंड शिक्षा विभाग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दरभा, बस्तर, श्रीमति सुनीता पोयाम, स्मृति ब्यूटी सैलून पंडरीपानी, बस्तर, गोपाल सिंह पोर्ते, समाजिक कार्यकर्ता, हाउसिंग बोर्ड, दरभा, बस्तर, मोहन सिंह, भोपाल, विजय कुमार, बिलासपुर, सोमारूराम कश्यप, बस्तर,चंदना जैन, प्रोफेसर एवं निदेशक, छात्र सहायता सेवा, सुराणा कॉलेज, बसवनगुड़ी, बेंगलोर, माता प्रसाद शाक्य, झांसी, चंचल सुमन, सभिता बारिहा, सामाजिक कार्यकर्ता, पंडकीपाली, सरायपाली, महासमुंद सुरेश चन्द्र आर्य, जन को शील्ड सर्टिफिकेट तथा गले में तिरंगा रंग का पटा, हरे रंग का बेज देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन फॉर म्युचुअल फंड ऑफ इंडिया का भी कार्यकम मे सहयोग रहा है
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.