नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र बाइबल कॉलेज की नाडगांव ब्रांच में प्रिंसिपल पद पर श्री प्रवीण जनकवार को नियुक्त किया गया है। 11 जून को संपन्न बोर्ड मीटिंग के बाद संस्था चेयरमैन रेवरेंट शशिकांत हिवाले ने साल 2024-2025 के लिए प्रवीण जनकवार को कॉलेज का प्राचार्य बनाए जाने का पत्र सौंपा। Maharashtra Bible College (MBC) की नाडगांव ब्रांच का दो दशक पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है।
जलगांव जिले के मुक्ताईनगर- बोदवड़ तहसील में नेशनल हाईवे नंबर 753L पर नाडगांव रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में करीब 13 एकड़ जमीन पर बसी इस धार्मिक शिक्षा संस्था में अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चों को मुफ़्त पढ़ाया लिखाया जाता है। संस्था के भीतर एक छात्रावास, पुस्तकालय, संगीत शिक्षा विभाग और चैपल है। पुरानी होने के बावजूद भी निर्माण में मालूम पड़ने वाली मजबूती के कारण कॉलेज बिल्डिंग का अपना अलग रसूख है जिसका संरक्षण और संवर्धन किया जाना चाहिए। संस्था परिवार और संबंधित पैनल की ओर से समग्र विकास के प्रयासों को गति प्रदान करने पर यह शिक्षा इकाई अपने क्षेत्र में महान कीर्तिमान स्थापित करने की क्षमता रखती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.