"बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश" पोस्टर का विमोचन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

"बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश" पोस्टर का विमोचन | New India Times

मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई 2024 को आयोजित की जाना है। इस अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ‘‘बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ पोस्टर का विमोचन किया।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। इस हेतु 8 जुलाई, 2024 तक विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। जानकारी अनुसार अब तक 108 विद्यालयों के द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किए जा चुके हैं।

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2024 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में दो चरणों में होगा। जिसमें प्रथम चरण प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा के रूप में तथा द्वितीय चरण परिणाम के आधार प्रथम 6 शालाओं के मध्य मल्टीमीडिया क्विज राउण्ड के रूप में आयोजित होगा। विजेता टीम की तीन शालाओ को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा दो रात एवं तीन दिन तथा उपविजेता टीम की तीन शालाओं को एक रात एवं दो दिन के लिए मध्यप्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल के भ्रमण हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराए जाऐंगे।

पोस्टर विमोचन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सिंह सोलंकी, नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, क्विज मास्टर श्री संजय गुप्ता एवं वरिष्ठ लिपिक श्रीमती राजकुमारी ठाकुर मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading