इदरीस मंसूरी, गुना/शिवपुरी (मप्र), NIT:

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित भारतीय डाक कर्मचारी संघ जिसमें ग्रुप सी पोस्टमैन ग्रुप डी एवं ग्रामीण डाक कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन शिवपुरी के मातोश्री होटल में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, अजमेर सिंह जी यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं समरसता प्रमुख भारतीय मजदूर संघ ,श्री राजेश जी भार्गव प्रांतीय सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख आरएसएस श्री फतेह सिंह जी गुर्जर, विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ श्री शत्रुघ्न सिंह जी तोमर, जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, श्री ख्याली राम जी शर्मा जनरल सेक्रेटरी पोस्टमैन एवं एमटीएस नई दिल्ली, श्री जुझार सिंह जी राजपूत परिमंडल ग्रुप सी, श्री मुकेश विश्वकर्मा परिमंडल सचिव पोस्टमैन एवं एमटीएस, श्री रघुराज सिंह जी दांगी संभागीय सचिव ग्रुप सी भोपाल, श्री अंबिका प्रसाद सिंगरौली ग्रुप सी भोपाल उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता भगवान विश्वकर्मा एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेकड़ी के चित्र पर माल्या पर कर पूजन अर्चन किया।

भारतीय मजदूर संघ का गीत श्रीमती मंजू धाकड़ जिला अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक संघ शिवपुरी ने किया इसके पश्चात अतिथियों का परिचय हुआ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में भारतीय मजदूर संघ को एकजुट करने की अपील की साथ ही सभी डाक कर्मचारियों को आस्वस्त किया कि उनके हर सुख दुख में भारतीय मजदूर संघ शाखा शिवपुरी मध्य प्रदेश एवं समस्त देश के भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं सभी ने एक स्वर में गुना के सांसद माननीय ज्योतिरादित्य की सिंधिया को संचार मंत्री बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार माना l साथ ही आशा भी जताई कि सिंधिया जी के संचार मंत्री के कार्यकाल में डाक विभाग में आमूल चूल परिवर्तन होगा ओपन सेशन के बाद संभागीय कार्यकारिणी का गठन किया गया इसमें ग्रुप सी के संभागीय अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी गुना संभागीय सचिव बीएस कुशवाह शिवपुरी, कोषाध्यक्ष केके भार्गव गुना निर्वाचित हुए। इसी तरह पोस्टमैन एमटीएस के अध्यक्ष अभिषेक दुबे, सचिव अजय साहू, कोषाध्यक्ष त्रिलोक अहिरवार निर्वाचित हुए। जीडीएस के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा, जांघर, सचिव कुंज बिहारी शर्मा, कोषाध्यक आचरण जैन चुने गए। चुनी हुई तीनों कार्यकारिणी को गुना संभाग के समस्त कर्मचारियों ने बधाई दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.