मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन के चीफ़ टिकट इंस्पेक्टर एवं रेलवे कर्मचारियों की संस्था एनआरएमयू की बुरहानपुर ईकाई के अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में गुप्त मतदान प्रक्रिया के बाद जीत का महत्वपूर्ण स्थान है। इसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गत दिवस मध्य रेलवे के अधिकारीयों कर्मचारियों की संस्था के चुनाव संपन्न हुए थे जिसमें मध्य रेलवे के बुरहानपुर/खंडवा स्टेशन से संयुक्त रूप से तीन उम्मीदवार सर्वश्री कामरेड पुष्पेंद्र कापड़े, महेंद्र भार्गव और श्रीमती वर्षा बोरकर चुनाव मैदान में उम्मीदवार थे। इस चुनाव मुकाबले में बुरहानपुर के मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन के मुख्य कार्यालय अधीक्षक कामरेड पुष्पेंद्र कपड़े ने पांचवी बार जीत हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया है। मध्य रेलवे के भुसावल स्टेशन पर मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद जीत का ताज पहन कर बुरहानपुर पहुंचने पर बुरहानपुर मध्य रेलवे के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
बुरहानपुर ईकाई अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीक़ी, संयुक्त सचिव आकाश ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, विनोद कैथवास, महेंद्र जायसवाल, उमाकांत मिश्रा, राजेंद्र निमेष, प्रवीण निगम, अश्विनी त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, नरेंद्र सिंह, महेश कुल्हारे, युवराज, दीपक चौरसिया, नीलेश शर्मा, रिंकू गोटे, महेंद्र यादव, देवेंद्र कापड़े सहित बुरहानपुर मध्य रेलवे अधिकारियों और कर्मचारी ने कामरेड पुष्पेंद्र कापड़े को बधाई और शुभकामनाएं दी।
ऑल इंडिया रिजल्ट पर एक नजर नॅशनल रेल्वे मजदुर युनियन (एनआरएमयू) व ऑल इंडिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलॉयिज एसोसिएशन का CRECC सोसायटी में 2/3 बहुमत के साथ वर्चस्व क़ायम
एनआरएमयू की बुरहानपुर NRMU शाखा अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हालिया इलेक्शन के परिणामों में एनआरएमयू और ऑल इंडिया एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन को दो तिहाई बहुमत के साथ शानदार सफलता प्राप्त हुई है। इस इलेक्शन में विरोधियों के तमाम गुमराह करने वाले झुठे प्रचार के बावजुद एनआरएमयू का लाल झंडा सीआरईसीसी सोसायटी पर बरक़रार रहा है। टीएमडब्ल्यू व कुछ छोटी जगह एनआरएमयू के उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन सामग्र चुनाव परिणामों को देखने से यह अंदाजा होता है कि NRMU/AISCSTREA को ही बहुमत मिला है। विरोधियों के मुकाबले NRMU के करीबन दो गुना से भी अधिक (कुल 68%) दो तिहाई संख्या के बहुमत से डेलीगेट चुनकर आ गए है।
कुल 274 सीट में से
NRMU/AISCSTREA – 188 सीट (68%)
विरोधक (सब मिलके)- 82 सीट (सिर्फ 30%)
मुंबई मंडल (जहां विरोधक के दिग्गज नेता हैं)
80 सीट में से NRMU को 66 सीट (82.5%) पर जीत हासिल हुई
वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मे 58 में से 45 सीट (77%) पर NRMU के उम्मीदवार जीत के आए
(जिस में की जबलपूर मंडल मे 29 में से 29 सीट (100%) पर NRMU के उम्मीदवार जीत गए)
नॉर्थ सेंट्रल रेल्वे में 49 मे 35 सीट (71%)
कोंकण रेल्वे में 4 सीट मे 4 सीट (100%) निर्विरोध..
भुसावल मंडल में 35 सीट मे से 23 सीट(66%)पर NRMU/AISCSTREA युती के उम्मिदवार चुन कर आए हैं।
इस तरह निरोधकों द्वारा झुठे व गुमराह प्रचार करने का जमीन आस्मान का प्रयास करके भी NRMU का प्रशासन CRECC सोसायटी पर पिछले 110 साल जैसा ही बना रहा है। श्री शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा कि रेलवे की वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आनेवाले दिनो में हम ECC सोसायटी के माध्यम से कामगारों की और अच्छी सेवा देने का संकल्प लेते हैं
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.