झूंझुनू विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, झूंझुनू/जयपुर (राजस्थान), NIT:

झूंझुनू विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु | New India Times

पहले शीशराम ओला व फिर उनके पूत्र विजेंद्र ओला को विधायक बनाने वाले झूंझुनू विधानसभा ते विधायक ओला के सांसद बनने के बाद वहां अब उपचुनाव होंगे।  अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है फिर भी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है। सम्भावित उम्मीदवार सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी उम्मीदवारी को दर्शाने लगे हैं।

झूंझुनू विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु | New India Times

कांग्रेस की टिकट पर सांसद विजेंदर ओला के पूत्र  अमित ओला का दावा मजबूत माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस से मुस्लिम समुदाय के एमडी चोपदार व सेवानिवृत्त आईएएस अशफाक हुसैन भी टिकट की दौड़ में बताते हैं। जबकि भाजपा की टिकट पर राजेन्द्र भामू का दावा मजबूत बताते हैं। लेकिन भामू के अलावा शुभकरण चोधरी, बबलू चोधरी व वर्तमान जिला प्रमुख भी टिकट की दौड़ में प्रयासरत है। उधर उदयपुर वाटी के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढा भी मैदान में उतर सकते हैं। गुढा ने लोकसभा चुनाव के बाद झूंझुनू में डेरा डाल रखा है। वो धरना-प्रदर्शन व छोटी छोटी सभाएं भी करने लगे हैं। एमडी चोपदार कांग्रेस सरकार के समय मदरसा बोर्ड चेयरमैन बने हैं। वो टिकट नहीं मिलने पर चुनाव लड़ पायेंगे या नहीं वो देखना होगा।

झूंझुनू विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु | New India Times

झूंझुनू विधानसभा से 1990 में जनता दल उम्मीदवार माहिर अजाद ने कांग्रेस उम्मीदवार शीशराम ओला को हराया था। वहीं शीशराम ओला के सांसद बनने पर 1993 में हुये उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र ओला को भाजपा उम्मीदवार डा.मूलसिंह शेखावत ने हराया था।

झूंझुनू विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल शुरु | New India Times

कुल मिलाकर यह है कि उपचुनाव की तारीखी का ऐहलान होना बाकी है। लेकिन सम्भावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। चर्चा तो यहां तक है कि कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर कोई मुस्लिम अन्य दल या निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकता है। लोकसभा चुनाव मे कम अंतर से ओला का चुनाव जीतना उनके पूत्र के लिये भारी माना जा रहा। बताते है कि कांग्रेस का एक धड़ा भी अपनी व्यू रचना रच रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading