ब्लैक स्पॉट का हो नियमित अनुश्रवण, समयबद्धता से कराए सुधारात्मक कार्य: वेंकटेश्वर लू | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

ब्लैक स्पॉट का हो नियमित अनुश्रवण, समयबद्धता से कराए सुधारात्मक कार्य: वेंकटेश्वर लू | New India Times

शनिवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव (परिवहन) एल. वेंकटेश्वर लू जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी में जिले के परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन ने जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को ज़रूरी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी। सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए।

प्रमुख सचिव ने जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा प्री मानसून सड़कों की मरम्मत/गड्ढामुक्ति, वर्षाऋतु से पूर्व कास ड्रेनेज वर्क (पुल, पलिया, रपटा आदि) एवं तटबंध की सड़कों की सुरक्षा संबंधी कार्यवाही, विभिन्न चीनी मिलों पर वाहन प्रबन्धन की चर्चा, सकरे/जर्जर सेतुओं के संबंध में चर्चा, शहरी क्षेत्र में चौराहे/तिराहों पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण एवं रोड साइड सुधार, सड़क सुरक्षा, एवं गुड समेरिटन ‘ला, के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर लगी होल्डिंग को एसडीएम-सीओ संयुक्त रूप से हटवाना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए की क्षमता से अधिक बच्चे स्कूली वाहनों में कदापि ना बिठाया जाए। उन्होंने मौजूद स्टेकहोल्डर्स, ट्रांसपोर्टर से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव जाने। कांटेक्ट कैरिज परमिट पर वाहनों का नियमों के अनुसार संचालन हो, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही यात्री यात्रा करेंगे।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्टेकहोल्डर्स से नियमित संवाद हो। तहसील स्तर पर भी एसडीएम की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टर से संवाद हो। प्रमुख सचिव ने कहा कि सुरक्षा, जवाबदेही और सामुदायिक भागीदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करके, रोड सेफ्टी क्लब सुरक्षित ड्राइविंग वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। निर्देश दिए कि सभी स्कूल कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर उसे और अधिक प्रभावी, क्रियाशील बनाया जाए।

बैठक के अंत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश और मार्गदर्शन प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा किया गया। उसका पूरी टीम द्वारा स्टेकहोल्डर के समन्वय और सहयोग से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी नेपाल सिंह, एआरटीओ आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, एआरएम रोडवेज, जिला विद्यालय निरीक्षक, शुगर मिल के प्रतिनिधि सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य और स्टेक होल्डर मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading