शिक्षा के मंदिर में नियमित शराब पीकर पहुंच रहा शिक्षक, बच्चों के बीच शराब के नशे में चूर सोता नजर आया, ग्रामीणों ने वायरल किया वीडियो बनाया, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, एफआईआर दर्ज कराने की कही बात | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

लोकेशन– सागर
रिपोर्टर — राकेश यादव 6260883371

शिक्षा के मंदिर में नियमित शराब पीकर पहुंच रहा शिक्षक. बच्चों के बीच शराब के नशे में चूर सोता नजर आया. ग्रामीणों ने वायरल किया वीडियो बनाया.. जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित.. एफआईआर दर्ज कराने की कही बात….

सागर/एंकर– मध्यप्रदेश में अफसरशाही इस कदर हावी है की अधिकारी .. कर्मचारी कुछ भी सुनने ,, देखने को तैयार नहीं,, ऐसा ही एक मामला  ग्राम जमनापुर परासिया के शासकीय प्राथमिक शाला से समाने आया यहां पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार जो स्कूल जाने के पहले ही नशे में चूर हो जाते हैं स्कूल  पहुंचते – पहुंचते  शिक्षक इतने नशे में डूब जाते हैं कि उन्हें बच्चों से अच्छे से बात करने और पढ़ाने तक की हिम्मत नहीं होती हम नहीं कराई यहां हम नही कह रहे यहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं

Vo 1 जानकारी के लिए बता दें कि प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया देवरी क्षेत्र में आता हैं थाना रहली लगता हैं जिस कारण से इस नशे में चूर शिक्षक की शिकायत अभिभावकों ने रहली थाना प्रभारी से की हैं एक शिक़ायती आवेदन में कहा  हैं कि प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया थाना रहली ब्लाक देवरी मैं पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार रहली से रोज शराब के नशे में आते हैं और हमारे बच्चों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी से पेश आते हैं गांव के लोग आपत्ति जताते हैं तों शिक्षक रामलाल अहिरवार अभिभावकों से हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देते हैं

Vo 2 इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया एवं देवरी बीआरसी  ब्रहमानंद बचकईया से की लेकिन उन्होंने कार्रवाई की जगह पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहीं वही पूरे मामले में बता दें कि शिक्षक लम्बे समय से बच्चों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी पर अमादा है  जिसकी जिसकी शिकायत ग्रामीणों आलाधिकारी से कर चुके पर कुछ नही होता आज जब शिक्षक नशे की हालत में पढ़ने की जगह अर्धनग्न अवस्था में लड़का लड़की के बीच सो गया तो ग्रामीणों ने एक वीडियो बनकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया और डायल 100 पर  शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख नशेड़ी शिक्षक स्कूल से रफूचक्कर हो गया ग्राम के लोगों ने नशेड़ी शिक्षक का नशे की हालत में मेडिकल टेस्ट करने की भी बात कही हैं.. इसके पूर्व  अभिभावकों ने मिलकर एक शिकायती आवेदन थाना प्रभारी रहली को कार्रवाई हेतु दिए हैं … वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों रामलाल अहिरवार को निलंबित करते हुए शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading