निहाल चौधरी, इटवा, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
सामाजिक व धार्मिक संगठन जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट का चार वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को मिठौवा बाजार स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर चौथा स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। संगठन अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा ज़िले में पांचों विधानसभाओं एवं 14 ब्लाकों में हज़ारों कार्यकर्ता सामाजिक व धार्मिक कार्य ट्रस्ट के बैनर तले कर रहे हैं। हम सभी लोग इसी प्रकार आगे कार्य करते रहेंगे एवं एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने मनोनयन पत्र देकर सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में मनोज अग्रहरि को अध्यक्ष, विजय तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन कुमार को सचिव, अमित शर्मा को कोषाध्यक्ष, स्वामी आलोकानंद शास्त्री को मुख्य सलाहकार, राम उग्रह अग्रहरि को निदेशक, अमित तिवारी, रामबिलास जायसवाल, पिंटू आर्या को संगठन महामंत्री, आशीष अग्रहरि, मनबहाल मौर्या, करन मौर्या को संगठन मंत्री, तुलाराम चौहान, ओम प्रकाश चौहान, राजकुमार मौर्या को मीडिया प्रभारी, रामजीत कनौजिया, गणेश शर्मा, सोनू मौर्या को सोशल मीडिया प्रभारी सहित श्रवण चौहान को बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष, सुनील गौड़ को खुनियांव ब्लाक अध्यक्ष, राजेश निषाद को बांसी ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपरांत खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र के गैसड़ा कुटी चौराहे पर भीषण गर्मी में राहगीरों सहित आने जाने वाले आमजन, ठेलेवालों, रिक्शे वालों की प्यास बुझाने के लिए जय माता दी युवा चौरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में निशुल्क प्याऊ जल का कैंप लगाया गया। जिसका शुभारंभ जय माता दी युवा चौरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं के साथ फ़ीता काटकर किया।
इस अवसर पर मनोज अग्रहरि, रामविलास जायसवाल, करन मौर्या, तुलाराम चौहान, सरवन चौहान, सोनू मौर्या, राजेश निषाद, सुनील गौड़, आशीष अग्रहरी, दुर्याेधन मास्टर, सुखराम प्रजापति, शिवम अग्रहरी, गोपाल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.