मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने लालबाग रोड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदानों को याद किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को श्यामाप्रसाद जी के बताए मार्गों पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा- कश्मीर से धारा 370 को हटवाने के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने बड़ी लड़ाई शुरू की थी। जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मूर्त रूप दिया। जनसंघ की स्थापना में भी उनकी भूमिका अहम रही।
इस अवसर पर महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, मीसाबंदी और ऐडवोकेट ज्ञानेश्वर मोरे, भाजपा कोषाध्यक्ष कैलाश पारीक, जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, जिला उपाध्यक्ष रवि गावडे-प्रशांत पाटिल-विपुल कानूगो, जिला मंत्री श्रीमती सुधा चौकसे-नरेश हासानंदानी-मंडल अध्यक्षगण रूद्रेश्वर एंडोले, अक्षय मोरे-देवेंद्र राठौर-पार्षद धनराज महाजन गौरव शिवहरे-अजा मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर चौहान, पूर्व पार्षद किशोर राठौर-वामन मोटे-किशोर शाह, मनोज टंडन, विजय राठौर सुनील भिसे-अमोल भगत-अश्विन मोटे-श्रीमती सुवर्णा पाटिल-श्रीमती करुणा सुगंधी- श्रीमती संगीता पगारे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा- हमें दुःख होता है कि इतने बड़े नेता की हत्या कश्मीर में हुई, लेकिन उनके हत्यारे का अब तक पता नहीं चला। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार किया। पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप श्राफ, मीसाबंदी ज्ञानेश्वर मोरे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
यहां भी मंडल, बूथ स्तर पर हुए कार्यक्रम
शहर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल सहित लोकमान्य तिलक मंडल, सरदार पटेल मंडल, शाहपुर, फोफनार, नेपानगर, खकनार, नावरा, दरियापुर सहित अन्य मंडल और बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने फूल, मालाओं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए। जिसमें प्रमुख नारा था, जहां हुए बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बुरहानपुर श्री संजय वारूडे ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.