रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कबड्डी उपविजेता बालिकाओं का खेल में अच्छा प्रदर्शन रहा। मेघनगर थाने पर अभी हाल ही मे पदस्थ हुए नवागत थाना प्रभारी श्री के, एल, बरकडे ने खेल प्रशिक्षकों एवम् जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों का किया स्वागत सम्मान किया। खेल प्रशिक्षकों ने नवागत टी,आई, का स्वागत किया।
पुलिस विभाग एवम् खेल विभाग द्वारा संयुक्त थाना स्तर पुलिस अनुविभाग स्तर जिला स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बाँटा गया था पहला ग्रुप 14 वर्ष से 18 वर्ष से कम व 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों का खेल आयोजन हुआ।
जिसमें जिला स्तर पर मेघनगर थाना क्षैत्र के खिलाडियों का अच्छा खेल प्रदर्शन रहा। जिला स्तर पर रस्सा खेंच मे विजेता सिनियर पुरूष वर्ग, जूनियर वर्ग रस्सा खेंच पुरूष वर्ग विजेता व व्हालीबाल में पुरुष वर्ग विजेता रहे तथा जूनियर वर्ग बालिका उपविजेता रही। जिला स्तर इस खेल उपलब्धी पर नवागत टी, आई, ने विजेता खिलाड़ीयों व खेल प्रशिक्षकों का थाना परिसर मे स्वागत सम्मान किया एवं खिलाड़ियों को सन्देश देते हुए कहा के एक अच्छा खिलाड़ी व अच्छा नागरिक बनने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए साथ ही नशीली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा इंसान को बर्बाद कर देता है ओर परिवार को भी बर्बाद करता है आप सभी अच्छे नागरिक बनकर रहे ओर देश की सेवा का जज्बा दिल में रखकर अपने उज्जवल भविष्य को सवारते हुए नेकी के कार्य करते रहे नवागत थाना प्रभारी ने सभी कलाकारों को शपथ भी दिलाई।
प्रशिक्षकों द्वारा भी नवागत थाना प्रभारी का फूलों की माला पहना कर किया गया स्वागत
इस अवसर पर पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर श्री जोसफ मावी
नोगाँवा खेल प्रशिक्षक विजय जोशी, पंचपिपलिया प्रदीप डाबी, मेघनगर शा स्कूल तेजिया डामोर, खेल युवा कल्याण से प्रिया हटीला, आदि खिलाड़ीयों का स्वागत सम्मान किया गया। सम्मान पाकर खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.