अविनाश द्विवेदी, कटनी ( मप्र ), NIT;
कटनी में 50 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा। यह घोषणा मध्यप्रदेश विकास यात्रा के दूसरे पड़ाव में कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होने कहा कि कटनी जिले के सम्पूर्ण विकास के लिये हर संभव कार्य किये जायेंगे। मैं विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और बड़वारा, तीनों विधानसभाओं में और पहुंचूॅंगा और जनमानस से रुबरु होऊॅंगा। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिये हर संभव कार्य भी कराउॅंगा। स्लीमनाबाद में शीघ्र ही तहसील प्रारंभ कराने की बात भी मंच से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कही। इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक भी मौजूद रहे।इस अवसर पर कटनी जिले को कई बड़ी सौगातें भी मंच से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीं। मुख्यमंत्री ने कटनी के दाल उद्योग को संकट से उबारने के लिये हर संभव प्रयास करने की बात कही। स्थानीय विधायक की मांग पर सीएम ने कहा कि, माधवनगर निवासियों के पट्टों की समस्या का समधान किया जायेगा। वहीं राज्यमंत्री श्री पाठक की मांग पर उन्होने कहा कि कटनी के माधव नगर क्षेत्र को सिंधी तीर्थ क्षेत्र घोषित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिये शानदान भवन बनाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की। कटनी को एक और सौगात देते हुये 2 करोड़ 56 लाख की लागत से सर्व-सुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाने की स्वीकृति भी सीएम द्वारा दी गई।
इतना ही नहीं, मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल की मांग पर कटनी में 20 करोड़ की लागत से 200 सीटर नर्सिंग महाविद्यालय की स्थापना करने घोषणा भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की। साथ ही जिले के युवाओं के लिये एक और बड़ा उपहार देते हुये शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सांयकालीन क्लासेस प्रारंभ कराने की स्वीकृति भी विकास यात्रा में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी। उल्लेखनीय है कि अब तक पॉलिटेक्निक कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में त्रिवर्षीय डिप्व्लोमा कार्यक्रम सत्र2010-11 से संचालित है। सांयकालीन पार्ट टाईम डिप्लोमा कोर्स जोकि 4 वर्ष का होगा, इन ब्रांचों में शासन स्तर पर स्वीकृति के बाद ही संचालित किया जा सकता था। इसके लिये लगभग 50 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्रति ब्रांच शासन को खर्च करने होंगे। इसकी स्वीकृति सीएम ने दी है।
कटनी शहर को एक और रिंगरोड की बड़ी सौगात भी मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान मिली। स्थानीय विधायक श्री जायसवाल और महापौर श्री श्रीवास्तव की मांग पर श्री चौहान ने कटनी शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 78 से जबलपुर राष्ट्रीय राजगमार्ग क्रमांक 7 को जोड़ने के लिये रिंगरोड के निर्माण कार्य की घोषणा की। इसका निर्माण लगभग 81 करोड़ रुपये की राशि से कराया जायेगा। 10 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कचहरी स्थल में शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव के मद्धेनजर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य कराने की बात भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कही।
स्वास्थ्य के क्षेत्र का भी अपनी विकास यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा ध्यान रखा। उन्होने जिला चिकित्सालय को 16 करोड़ से अधिक की लागत से 150 बिस्तरों की क्षमता से अपग्रेड करने की भी घोषणा की। इसके साथ ही महापौर शशांक श्रीवास्तव की मांग पर कटनी शहर के मध्य में स्थित चांडक चौक से जुहला रपटा तक सड़क चौड़ीकरण करते हुये मॉडल रोड निर्माण कार्य की सौगात भी मंच से सीएम ने दी।
अपना मन्तव्य स्पष्ट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों की हर तकलीफ में राज्य सरकार उनके साथ है। भावान्तर योजना सतत् रुप से चलेगी। एैसी योजना को प्रारंभ करने में कोई भी आगे नहीं आ रहा था। हमने इसे प्रारंभ किया है। प्रदेश में चरण पादुका योजना के तहत प्रत्येक गरीब के पांव में पादुका पहनवाने की बात भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी नंगे पांव नहीं रहेगा। पीने के पानी की कुप्पी भी तेन्दू पत्ता और महुआ संग्रहण करने वालों को वितरित की जायेंगी। आदमी, आदमी को ढ़ोये, आज के दौर में यह अच्छा नहीं है, इसलिये साईकिल रिक्शा वालों को धीरे धीरे ई-रिक्शा का मालिक हम बनायेंगे। प्रदेश में प्रत्येक भूमिहीन को जमीन का पट्टा भी दिलाया जायेगा। इसके लिये सूची तैयार करने की बात भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कही।
सुशासन की दिशा में स्पष्ट बात कहते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा के निराकरण के लिये अभियान चलाया जा रहा है। मेरे द्वारा राजस्व विभाग को दी गई समय-सीमा पूरी होने जा रही है। यदि इसके बाद कोई भी पात्र हितग्राही बचता है, तो प्रकरण पेंडिंग रखने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर एक लाख रुपये की जुर्माना लगाया जायेगा।
बेटियों के लिये खुशखबरी देते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अध्यापकों की नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश की बेटियों का होगा। साथ ही अन्य सभी विभागों की नौकरी के लिये33 प्रतिशत का आरक्षण हमने अपनी लाडलियों का किया है। अपनी बात दोहराते हुये उन्होने कहा कि हमारा उद्धेश्य बेटी बचाना भी है और बेटी पढ़ाना भी है। बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे। इस शीत कालीन सत्र में राज्य सरकार जनसुरक्षा विधेयक लेकर आ रही है। जिसे हम कानून बनाने के लिये राष्ट्रपति महोदय को भेजेंगे। जिसमें मासूम बेटी से दुराचार करने वाले व्यक्ति को फांसी का प्रावधान होगा। इसके लिये जनसहयोग का आव्हान भी मुख्यमंत्री ने मंच से किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.