कायमखानी महासभा के साबिक सदर रिसालदार हुसैन खां का इंतेकाल | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

कायमखानी महासभा के साबिक सदर रिसालदार हुसैन खां का इंतेकाल | New India Times

कायमखानी बिरादरी की अहम सामाजिक संस्था राजस्थान कायमखानी महासभा के साबिक सदर रिसालदार हुसैन खां का आज सीकर के एक निजी अस्पताल मे इंतेकाल हो गया। जिन्हें आज उनके दाऊसर गावं स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

83 साल के मरहूम हुसैन खां तीन दिन पहले अचानक बिमार होने पर उनका आक्सीजन लेवल गिरने लगा तो उनके परिजनों ने पहले गावं में उपचार करवाया। उसके तत्पश्चात उन्हें सीकर में एडमिट करवाया। जहां आज इंतेकाल हुआ मरहूम के महासभा अध्यक्ष रहते सामाजिक सुधार में अनेक फैसले हुये एवं अनेक शैक्षणिक तरक्की के कदम बढ़े।

रिसालदार साहब ने आर्मी मे रहते हुये 1962- भारत-चीन, 1965- मे भारत-पाकिस्तान, 1971- मे फिर भारत पाकिस्तान युद्ध मे भाग लिया था। उन्होंने 1952-1982 तक आर्मी मे रहकर वतन की सेवा की थी। उनको अनेक मानक उपाधियों से नवाजा गया था।

मरहूम रिसालदार हुसैन खां की कौमी खिदमात को हमेशा याद किया जायेगा। पिछले दिनों महासभा के अन्य अध्यक्ष रहे कर्नल जसवंत खां भी इंतेकाल फरमा गये थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading