नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
नाबालिक लड़की की हत्या और बलात्कार के आरोपी को घटना के आठ दिन बाद स्थानीय अपराध शाखा द्वारा दबोचने की खबर तेजी से फैलते हि मुजरिम को देखने के लिए सैकड़ों युवकों का हुजूम जामनेर पुलिस स्टेशन के सामने आ धमका। रात 8 से 11 बजे इन तीन घंटों में हुजूम हजारों की भीड़ में तब्दील हो गया। इस भीड़ तंत्र को जामनेर शहर के बेरोजगार उपद्रवियों की ओर से एक विनाशक यंत्र में बदल दिया गया। भीड़ में शामिल आधे से अधिक लोग शराब के नशे में धूत थे। हाथ में लाठी, डंडे, नारियल के पेड़ की शाखाएं, बड़े बड़े पत्थर लेकर चेहरा विहीन गुंडों ने सड़क पर ट्रैफिक जैम में फंसी गाड़ियों को टारगेट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान शहर से बाहर डेढ़ किलोमीटर दूर बोदवड रोड के पेट्रोल पंप को अज्ञातों द्वारा आग लगाने का प्रयास किए जाने की खबर है। भीड़ का सारा नंगा नाच जामनेर के बीचोबीच बनाए गए पुलिस स्टेशन के ठीक सामने खुली सड़क पर हो रहा था। असामजिक तत्वों ने पहले टायर जलाए फिर अचानक पुलिस थाने पर हमला बोला और पथराव कर दिया। अधूरे बल के साथ पुलिस ने भीड़ पर बल का प्रयोग करने का निर्णय लेकर भीड़ को और अधिक उकसाने की गलती की।
जानकारी के मुताबिक भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को हवा में गोलीबारी करनी पड़ी। पुलिस प्रमुख किरण शिंदे समय रहते अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ हुजूम से संवाद स्थापित कर रणनीति के तहत इतना हि बताते की मुजरीम को ज़िला कारागृह में बंद कर दिया गया है तो शायद इतना रायता नहीं फैलता। विदित हो कि किरण शिंदे जनसंवाद और जनसहयोग से पुलिसिंग करने में यकीन नहीं रखते। उक्त तरीके से जिन जिन बातों को पूर्व नियोजित ढ़ंग से अंजाम दिया गया कहीं यह जामनेर में सांप्रदायिक दंगे को भड़काने के षडयंत्र का हिस्सा तो नहीं था ऐसा सवाल आम लोगों की ओर से पूछा जाने लगा है। अतीत के अंधेरे में दफ़न 18 जून 2002 का फसाद आज तक जामनेर भुला नहीं है, अब की बार 20 जून 2024 यह तारीख बनी है यादगार।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.