प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो भीमसेना करेगी उत्तर प्रदेश बंद | New India Times

फैज़ान खान, बिजनौर/नई दिल्ली, NIT:

प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो भीमसेना करेगी उत्तर प्रदेश बंद | New India Times

मोहल्ला शाहचंदन में लगी संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा विवाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भयंकर तूल पकड़ लिया है। भीम सेना के मैदान में आ जाने से मामला अत्यधिक पेचीदा हो गया है। भीम सेना मुखिया ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिमा हटाने पर परिणाम भुगतने की बड़ी धमकी दे दी है। भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर के चांदपुर आने से मामला बहुत अधिक गरमा गया है। दलित जाटव समुदाय के लोगों के साथ मिलकर भीम सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। तंवर का दावा है कि प्रतिमा 13 वर्ष पुरानी है। न्यायालय में एकपक्षीय आदेश जारी हुआ है और अंतिम फैसला नहीं हुआ है बल्कि 10 जुलाई के लिए मामला लंबित है। प्रशासन के पास प्रतिमा को हटाने की कोई शक्ति नहीं है। तंवर का कहना है कि यदि प्रशासन या कोई अन्य व्यक्ति इस प्रतिमा को हटाता है तो यह धार्मिक भावनाओं के तहत, कई गंभीर आईपीसी धाराओं और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में गंभीर अपराध है। पुलिस कप्तान और डीएम पर आपराधिक कार्यवाही अपेक्षित है।

प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो भीमसेना करेगी उत्तर प्रदेश बंद | New India Times

तंवर ने पुलिस के नोटिस को अवैध और अमान्य करार दिया है। तंवर ने कहा कि पुलिस का नोटिस धमकी भरा एक पत्र है जोकि अपराध है। यह नोटिस नहीं धमकी भरा पत्र अथवा एक फर्जी दस्तावेज है। उसमें कोई फाइल नंबर अंकित नहीं है। चांदपुर थाने का अथवा उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई चिन्ह भी अंकित नहीं है। नोटिस जारी करने वाले ने सीआरपीसी की उस धारा को भी नहीं लिखा जिसके तहत यह नोटिस जारी किया गया हैं। बहरहाल भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने इलाहबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके उसकी प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस कप्तान बिजनौर नीरज कुमार जादौन के पास भेज दी है। तंवर ने एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन और डीएम को चेतावनी दी है कि वे प्रतिमा हटाने को लेकर शक्ति विहीन हैं। यदि प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो वर्दी उतारकर घर भेज दिया जाएगा और एसपी या डीएम ने यह अपराध किया उनको भी जेल में भेजा जाएगा।

प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो भीमसेना करेगी उत्तर प्रदेश बंद | New India Times

भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर के ऊपर भी चांदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तारी के लिए अनेकों टीमें दिल्ली और गुड़गांव भेजी गई हैं। उसके बावजूद तंवर लगातार योगी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं और प्रतिमा की पैरवी कर रहे हैं। भीमसेना के मुखिया सतपाल तंवर ने धमकी दी है कि यदि प्रतिमा को हाथ भी लगाया तो भीम सेना पूरे उत्तर प्रदेश को बंद करेगी। यूपी के वाहनों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा। भीम सेना की बटालियन चारों तरफ तैनात करने की योजना तैयार हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बॉर्डर से लगे इलाके बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ आदि जाटव बाहुल्य क्षेत्र हैं जहां भीम सेना का अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। जानकारी के मुताबिक भीम सेना की टुकड़ियां अलग अलग जगहों से यूपी पर चढ़ाई करने को तैयार हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading