रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला ग्रामीण अंचल से बॉलीवुड में कदम रखने वाले चंदन अरोड़ा ने छोटे पर्दे की दुनिया में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है।
कहा जाता है सितारों की नगरी मुंबई में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है लेकिन जिसका कोई गॉड फादर नहीं होता उसके लिए किसी का भाग्य ही होता है यहाँ संघर्षों भरी जिंदगी हो जाती है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचल के छोटे से शहर थांदला में मध्यम वर्गीय परिवार में वरिष्ठ पत्रकार रहे कुंदन अरोड़ा व अध्यापिका मंजू अरोड़ा के पुत्र ने आज अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए न सिर्फ अनेकों विज्ञापन में काम किया कुछ टीवी सीरियल में भी दिखाई दिया। ज़ी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल एक कुड़ी पंजाब दी में लीड हीरों के रूप में उनके द्वारा निभाया गया कुलदीप अटवाल का किरदार हर किसी के लिए अमिट छाप छोड़ गया।
इस सीरियल से चंदन की प्रिसिद्धि में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ व उनके फैंस उनके सीरियल का इंतज़ार करने लगे। अपने फैन्स को ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाते हुए कुलदीप अटवाल के यादगार रोल के बाद एक बार फिर चंदन अपने नए सीरियल को लेकर उत्साहित है। अपनी बात अपने फैन्स से साझा करते हुए चंदन ने बताया की दक्षिण भारत के प्रसिद्ध चैनल सन नियो का नया हिंदी चैनल 3 नए शो के साथ लॉंच हो रहा है जिसमें से एक धार्मिक छटी मैया की बिटिया में वे बनारस के प्रसिद्ध ठाकुर परिवार के करण ठाकुर के एक महत्वपूर्ण किरदार में प्रति सोमवार से प्रति शनिवार तक रोजाना शाम 7 बजे सन नियो के हिंदी चैनल पर दिखाई देंगें। आपको बता दे की छट पूजा का उत्तरी भारत में बहुत महत्व है। पुराणों के अनुसार छठ माता श्रष्टी कर्ता ब्रम्हाजी की मानस पुत्री है तो दुर्गा के छठे अवतार कात्यायनी देवी व सूर्य देव की बहन के रूप में भी मानी जाती है। नए चैनल के नए सिरियल में उनके किरदार को देखने के लिए उनके फैंस व अंचल वासी लालायित है व उन्हें नए सीरियल के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित कर रहे है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.