एडिशनल एसपी ने किया लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में जनसंवाद, चोरियों की रोकथाम के बारे में की चर्चा | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

एडिशनल एसपी ने किया लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में जनसंवाद, चोरियों की रोकथाम के बारे में की चर्चा | New India Times

थाना लालबाग क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में एडिशनल एसपी बुरहानपुर द्वारा जनसंवाद किया गया। जनसंवाद में उपस्थित लोगों से कॉलोनी व आसपास हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु अपने घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, घर के बाहर रात्री में अधिक लाईट लगाने के संबंध में बताया गया। जागरूकता के संबंध में सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करने एव सायबर फ्रॉड से सतर्क रहने के संबंध में जानकारी दी गई।

कॉलोनी के लोगों से रात्री गश्त के संबंध में सुझाव लिये गए। उनके द्वारा बताया गया कि रात्रि में पुलिस गश्त में अपनी गाड़ी से सायरन बजाती हुई घूमती है। उस समय गाड़ी के पीछे एक अन्य मोटर सायकल भी रहे जो रात्री में सायरन की आवाज़  सुनकर अगर कोई बदमाश व्यक्ति छिपता या भागता है तो वह उसे पकड़ सके। कालोनी के रहवासियों ने रात्री में लाईट कम होने की समस्या भी बताई। जिस कारण भी बदमाशो को फायदा मिलता है।

उक्त मिटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक, निरी. अमितसिंह जादौन,  उनि जयपाल राठौर, उनि परसराम पटेल, सउनि कैलाश शर्मा, प्र आर सईद खान, प्रआर पवन शर्मा, आरक्षक दीपांशु पटेल, आर. कृपाल, आर. संतोष, आर. नीरज, आरक्षक अक्षय उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading