मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं। शासन के महत्वाकांक्षी अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान को जमीनी स्तर पर लाने के लिए जिले के समस्त अधिकारीगण ग्रामों में पहुंच कर कार्यों में तेजी ला रहे है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार अधिकारीगण आवंटित अपने-अपने क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप में जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों से सामंजस्य स्थापित कर संबंधित क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण, तालाब निर्माण, जल स्त्रोतों के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु विचार-विमर्श कर रहे है।
विदित है कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में वृहद वृक्षारोपण की तैयारी सुनिश्चित की गई है। जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी जनप्रनिधिगण, अधिकारीगण -कर्मचारीगण, ग्रामीणजन व गणमान्य नागरिकगण अपना-अपना योगदान दे रहे है। जिले में भू-जल स्तर बढ़ने से जिले की समृद्धि बढ़ेगी। जिससे ना केवल ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहरी क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। कृषि, उद्योग, रोजगार के साथ-साथ विकास की नई राह खुलेंगी। जल ही जीवन है जल की एक-एक बूंद बेहद कीमती है। इस एक बूंद को सहजने एवं महत्व को प्रदर्शित करता हुआ ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान‘‘ है।
अधिकारीगण ले रहे हैं प्रगतिरत् कार्यों का जायज़ा
कलेक्टर सुश्री मित्तल के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिले के अधिकारी विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान के तहत पौधे रोपित किये। क्षेत्र में जल संरक्षण एवं पुर्नभरण हेतु किये जा रहे कार्यों जैसे-निस्तार तालाब निर्माण, शॉकपिट निर्माण, पौधरोपण कार्य हेतु गड्ढों की खुदाई, स्टॉप डेम, चेक डेम, कुएं बावड़ियों, साफ-सफाई इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। अभियान के तहत अधिकारी स्वयं क्षेत्रों में पहुंच कर गेती-फावड़ा लेकर कार्य कर रहे हैं। ग्राम लोनी में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने पौधारोपण कार्य हेतु कुदाली चलाकर गड्ढे खोदे एवं पौधें रोपित किये।
अभियान के तहत स्वच्छता पर भरपूर जोर दिया जा रहा है। कुओं, बावड़ियों, हाट-बाजारों व नालियों की साफ-सफाई की जा रही है। पुरानी जल संरचनाओं का सुधार कार्य भी सतत् रूप से जारी है। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अंतर्गत गुलमोहर, करंज, अमरूद, सीताफल, शीशम, सुरजना, निम्बू, संतरा, मौसंबी, आम, कनेर, नीम, कटहल इत्यादि विभिन्न प्रजातियों के पौधें लगाये जा रहे है। आवंटित क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा आज अनुमानित 1400 से अधिक पौधें रोपित कर पौधारोपण की शुरूआत की गई है। वहीं पौधें रोपित करने हेतु गड्ढे खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जायेगा। पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त वातावरण निर्मित होगा। ग्राम निमंदड़ में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत घरेलू वेस्ट जल के उपचार हेतु डोमेस्टिक सीवेज, मिनी ट्रिटमेंट प्लांट का कार्य प्रगतिरत् है। निश्चित ही जिले में यह अभियान कारगर साबित होगा।
कार्यों को मिल रही है गति
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में जल स्त्रोतों का संरक्षण, पुनर्जीवन, जीर्णोंद्धार का कार्य वृहद स्तर पर जारी है। अभियान के सफल क्रियान्वयन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा विभिन्न अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के निरीक्षण हेतु दायित्व सौंपें गये हैं। निर्देशों के परिपालन में ग्राम सिंधखेडाकलां में संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव ने, ग्राम गुलई में डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला ने, ग्राम उताम्बी में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, ग्राम बिरोदा में एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, ग्राम बदनापुरा में एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, बोरगांवखुर्द में तहसीलदार श्री जितेन्द्र अलावा, ग्राम निंबोला में तहसीलदार सुश्री ललिता गडरिया, ग्राम संग्रामपुर में नायब तहसीलदार श्री रविन्द्र मण्डलोई, ग्राम बोदरली में नायब तहसीलदार दर्यापुर श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम रतागढ़ प्रभारी तहसीलदार नेपानगर श्री दयाराम अवास्या, ग्राम डाभियाखेडा में नायब तहसीलदार वृत्त नावरा श्री इगुसिंह गणावा, ग्राम टेम्भी में प्रभारी तहसीलदार खकनार श्री प्रवीण ओहरिया, ग्राम डोईफोडिया में नायब तहसीलदार श्री जगन्नाथ वास्कले, ग्राम अंबाडा में उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, ग्राम सांडसकला में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री अभिलाष मरावी, ग्राम नावरा में अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री व्ही.के.मालवीय, ग्राम अमुल्लाखुर्द में कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग शहरी श्री प्रेमचंद पटेल, ग्राम गोन्द्री में कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग ग्रामीण श्री सुनील मावस्कर, ग्राम बाकड़ी में प्र. जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एल.पुवारे, ग्राम मांडवा में जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मण्डलोई, ग्राम सागफाटा में जिला पेंशन अधिकारी श्री राजकपूर वर्मा, ग्राम चापोरा में जिला होमगार्ड कमाण्डेंट श्रीमति मीनाक्षी चौहान, ग्राम डवालीखुर्द में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया एवं ग्राम दापोरा में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री महावीर राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर किये जा रहे कार्यो का जाएज़ा लिया। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो को गति मिल रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.