नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में महाराष्ट्र से नितिन गडकरी, पियूष गोयल इन दोनों को भाजपा कोटे से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। मुरलीधर मोहोल पुणे, रक्षा खडसे जलगांव इनको राज्यमंत्री नियुक्त किया गया है। शिवसेना (ES) के प्रताप जाधव, RPI से रामदास आठवले को राज्यमंत्री बनाया गया है। रावेर सीट से लगातार तीसरी बार चुनकर आई रक्षा खडसे को केंद्रीय मंत्री परिषद में बतौर कैबिनेट मंत्री के रूप मे जगह मिलेगी ऐसी उम्मीद थी जिस पर पानी फिर गया है। किसी भी सरकार में राज्य मंत्री को सरकार के नीतिगत निर्णय लेने की संवैधानिक प्रक्रिया में कैबिनेट जैसी पोजिशन और शक्तियां नहीं होती है। भूतपूर्व मोदी सरकार में नासिक से भारती पवार को राज्य मंत्री हि बनाया गया था।
NDA 1.0 में भारत के संसदीय इतिहास का सबसे बड़ा मंत्री मंडल बनाया गया है जिसमे 30 कैबिनेट के साथ राज्य मंत्री मिलकर कुल 72 लोगो को मंत्री बनाया गया है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों से भाजपा को मात्र 09 सीटे मिली है। उत्तर महाराष्ट्र की 8 सीटों में भाजपा केवल 2 सीटे जीत सकी है। रक्षा खडसे पूर्व मंत्री तथा भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे की बहु है। भितरघाती राजनीति के कारण NCP (SP) में शामिल हुए एकनाथ खडसे का भाजपा के केंद्रीय नेताओं में जो रसूख था वह आज भी कहीं न कहीं बरकरार है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है रक्षा खडसे के मंत्री पद से पार्टी संगठन को उत्तर महाराष्ट्र से विधानसभा की कितनी सीटे मिलेगी यह समय ही बताएगा।
जामनेर में जश्न:- NDA के नेता नरेन्द्र मोदी के तिसरी बार प्रधानमंत्री बनने के स्मृतीयों को सार्वजनिक तौर पर भुनाने की मंशा से जामनेर में बड़ी सी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। मोदी समर्थको ने जश्न मनाया, ज्ञात हो कि भाजपा नेता गिरीश महाजन के जामनेर विधानसभा क्षेत्र से रक्षा खडसे को 36 हजार वोटों की बढ़त है। कांग्रेस मुक्त जामनेर होने का दावा करने वाली ब्लॉक भाजपा की ओर से रक्षा खडसे को कम से कम 75 हजार वोटों की लीड मिलनी चाहिए थी।
सोशल मीडिया पर नमो नमो:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की बेला को उनके समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया गया। शपथ समारोह से ठीक पहले 6 बजकर 15 मिनट पर जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालु मारे गए। इस घटना के बारे में मीडिया पर कोई कवरेज नहीं था सारे के सारे गोदी चैनल्स के कैमरे राष्ट्रपति भवन प्रांगण में सेट किए गए थे। भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आने से पहले हि “आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाएगा” इस टैग लाइन को गारंटी के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से सार्वजनिक कर दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.