बीआईएमआर हाॅस्पीटल में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया थ्री-टेसला एमआरआई मशीन का शुभारंभ, दिल्ली के अनुभवी वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट करेंगे मरीजों की जांचों की रिपोर्टिंग | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर ( मप्र ), NIT; ​बीआईएमआर हाॅस्पीटल में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया थ्री-टेसला एमआरआई मशीन का शुभारंभ, दिल्ली के अनुभवी वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट करेंगे मरीजों की जांचों की रिपोर्टिंग | New India Timesसूर्य मंदिर के पास, रेजीडेंसी रोड स्थित बीआईएमआर हाॅस्पीटल्स ग्वालियर के डायग्नोस्टिक सेल में मरीजों की सुविधा के लिए ग्वालियर की प्रथम अत्याधुनिक थ्री-टेसला एमआरआई मशीन स्थापित की गई है। इस थ्री-टेसला एमआरआई मशीन का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मैक्स के रेडियोलाॅजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. भरत अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ डालमियां ने जानकारी देते हुए बताया थ्री-टेसला एमआरआई यूनिट में मरीजों की जाने वाली जांचों की रिपोर्टिंग दिल्ली के अनुभवी वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट द्वारा की जाएगी। बीआईएमआर में स्थापित हुई इस मशीन को ग्वालियर अंचल के चिकित्सा जगत के लिए महत्वपूर्ण सौगात माना जा रहा है। थ्री-टेसला एमआरआई मशीन लगने के बाद बीआईएमआर अस्पताल की डायग्नोस्टिक सैल और अधिक अत्याधुनिक जांच-परीक्षण सुविधाओं का लाभ मरीज उठा सकेंगें तथा मरीजों की एमआईआर जांच नवीनतम वैज्ञानिक ढंग से हो सकेगी। यहां सीटी स्केन, डिजीटल एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड की अत्याधुनिक मशीनें पहले से ही स्थापित हैं। पूरे जबड़े के एक्सरे के लिए ओपीजी मशीन भी है। इसी प्रकार स्तन केंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन स्थापित है। केंसर के अत्याधुनिक इलाज के लिए मरीजों को अब मुंबई या किसी अन्य महानगर में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीआईएमआर हाॅस्पीटल में ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रथम लिनियर एक्सीलिलेटर मशीन कार्यरत है। विदेश से मंगाई गई इस मशीन से केंसर की सिकाई की जाती है। बीआईएमआर हाॅस्पीटल्स में सभी प्रकार की उच्चस्तरीय एवं अत्याधुनिक जांच-परीक्षण एवं उपचार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। यह अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से युक्त है। यहां अत्यंत अनुभवी एवं उच्च प्रशिक्षित डाॅक्टर्स एवं उनके सहयोगियांे की टीम सेवारत है। सभी सुविधाओं से सुसज्जित 300 पलंग का अस्पताल है। सूर्य मंदिर के समीप रेजीडेंसी रोड स्थित बीआईएमआर हाॅस्पीटल्स में हार्ट सेंटर, आईवीएफ सेंटर, केंसर संस्थान, उच्चस्तरीय टामा सेंटर, 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं, ब्लडबैंक, सुसज्जित अत्याधुनिक एम्बुलेंस के अलावा विभिन्न रोगों के जांच-परीक्षण के लिए एन.ए.बी.एल. मानक की पैथोलाॅजी सेवाएं उपलब्ध हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading