वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, एमसीएच विंग मोतीपुर ओयल खीरी में सीएमएस डॉ आरके कोली व सीएमएस एमसीएच विंग डॉ ज्योति मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया। वहीं इसी के साथ सीएमओ आफिस में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता और जिला महिला चिकित्सालय में भी पौधरोपण किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, नीबू, ईमली, बेल, मोरिंगा, ऑवला जैसे उपयोगी पौधों को रोपित किया गया।सीएमओ डॉ सन्तोष गुप्ता ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी से अधिक से अधिक पौधो को लगाने की अपील की।
उन्होनें कहा कि बढ़ती गर्मी हीट वेव (लू) से हरे पेड़ पौधे हमें सुरक्षित रखते हैं, पेड़ों की कमी के कारण आज वातावरण में भारी बदलाव दिख रहा है। अगर इस सन्तुलित नहीं किया गया तो स्थिति और अधिक गम्भीर हो सकती है। इससे बचने के लिए हरियाली को बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। सीएमएस जिला पुरूष चिकित्सालय डॉ आरके कोली ने इस दौरान कहा कि बदलता मौसम और वर्तमान समय में हीट वेव से बचने के लिए पेड़ पौधों की बहुत अधिक आवश्यकता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक पौधा अपने नाम का अवश्य लगाये और उसकी सम्पूर्ण देखभाल प्रतिदिन करें।
इस दौरान सीएमएस एमसीएच विंग ओयल डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि प्रकृति की सुन्दरता और मनुष्य के जीवन के लिए पेड़ पौधों का धरती पर पर्याप्त और सन्तुलित मात्रा में होना अति आवश्यक है। प्रकृति और मनुष्य के बीच यही पेड़ पौधे सन्तुलन बनाते है। इनकी कमी प्राकृति सन्तुलन को बिगाड़ सकती है जिसका व्यापक दुष्प्रभाव होगा। इस दौरान डॉ एसके मिश्रा, डॉ अरविन्द मैट्रर रजनी मसीह, काउंसलर देव नन्दन श्रीवास्तव, रामजी माथुर, पंकज शुक्ला, इन्द्र अवस्थी, अमरेन्द्र सिंह, मनोज मौर्या, अखिलेश श्रीवास्तव सहित सीएमओ आफिस में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ रामकिशन, डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ अमितेश द्विवेदी, डॉ राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, अनिल यादव, सचिन गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, मंयक आदि ने पौधरोपण किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.