अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव के वोटों की गिनती रविवार 12 नवम्बर को सुबह 8 बजे से की जायेगी। सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट क्रमांक-1 में वोटों की गिनती 14 टेबल और 19 राउण्ड में होगी। रविवार को 9 निर्दलीय सहित 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों की सूची:-
- 1. श्री नीलांशु चतुर्वेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस,
- 2.श्री शंकर दयाल त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी,
- 3.श्री महेश साहू उर्फ पप्पू भइया महादेवा, अखिल भारत हिन्दू महासभा,
- 4.श्री अवधबिहारी मिश्रा, निर्दलीय,
- 5. श्री दिनेश कुशवाह, निर्दलीय,
- 6.श्री देवमन सिंह (कानूनगो) हिरौंदी,निर्दलीय,
- 7. सुश्री प्रभात कुमारी सिंह,निर्दलीय,
- 8. श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा,निर्दलीय,
- 9. मो. रज़ा हुसैन, निर्दलीय
- 10. सुश्री राधा, निर्दलीय,
- 11. श्री रितेश त्रिपाठी, निर्दलीय,
- 12. श्री शिवचरण ‘जी’, निर्दलीय।
मतगणना के लिए 70 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इनमें एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो आब्जर्वर तथा 2 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। सबसे पहले डाक मत-पत्र की गिनती होगी। क्षेत्र के 84 सर्विस वोटर को डाक मत-पत्र भेजे गये थे। मतगणना के प्रत्येक राउण्ड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट की घोषणा की जायेगी। मतदान स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था रहेगी। बिना प्राधिकार-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कम्पनी के अलावा अन्य स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.