सुहेल फारूकी, वसई-विरार (महाराष्ट्र), NIT;
विरार आरटीओ आफिस ने रिक्शा मालिकों को पासिंग के लिए कल्याण जाने का कह कर पासिंग करने से इंकार कर दिया है जिसके विरोध में सभी रिक्शा चालक दो दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।रिक्शा चालक और मालकों ने NIT सांवाददाता को बताया कि नई परमिट चालू होने के बाद से ही विरार अारटीओ ने रिक्शे के पासिंग के लिये कल्यान जाने के लिए कहा है। रिक्शा चालक मुकेश ने बताया कि विरार आरटीओ कुछ भी सुनने के लिऐ तैय्यार नहीं है, उन का सिऱफ इतना ही कहना है आप लोगों को पासिंग के लिऐ कल्याण ही जाना होगा। इसलिए रिक्शा चालकों में खलबली मची हुई है। सब रिक्शा चालक मालक और युनियन के सभी लोगों रिक्शा बन्द का अह्वान किया है जिसके बाद से ही सभी रिक्शा चालक हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल होने के कारण यातायात ठप हो चुकी है।रिक्शा चालकों के हड़ताल की वजह से आफिस या कही पर भी जाने वाले लोग सही समय से सफर तय नही कर पा रहे हैं। रिक्शा चालकों का कहना है हमारा आरटीओ आफिस विरार है तो हम पासिंग के लिऐ कल्याण क्यों जायें? जब तक हमें इंसाफ नही मिलेगा तब तक रिक्शा नहीं चलेगा। यह विरार आटीओ की जबरदस्ती है, यह रिक्शा चालकों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे हैं लेकिन हम लोग यह होने नहीं देंगे, हमें इंसाफ चाहिए।रिक्शा चालकों का कहना है कि विरार आरटिओ का कहना है कि आटो रिक्शों की संख्या ज्यादा होने के कारण कल्याण आरटीओ आफिस भेजा जारहा है। लोंगो का कहना है की अगर रिक्शों की संख्या ज्यादा ही थी तो नई परमिट चालू ही क्यों कीईगई? उन्हें नई परमिट जारी करने से पहले पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी। रिक्शों की संख्या बढने का खामियाजा हम क्यों भुगते।अपनी मांगों को लेकर रिक्शा यूनियनों ने पालघर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आरटीओ विभाग को ज्ञापन दी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.