सोने चांदी की दुकान पर हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सोने चांदी की दुकान पर हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश | New India Times

अलिराजपुर जोबट ज्वेलरी शॉप पर हुई सनसनीखेज डकैती का 07 दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा। 05 आरोपी गिरफ्तार, चांदी के आभूषण व सोने की चैन की गयी बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 साईन मोटर साईकिल भी जप्त। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास स्वयं भी मौके पर पहुंचे थे एवं घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के सम्बन्ध में SIT का त्वरित गठन कर अज्ञात आरोपियों पर 10000 रू का ईनाम घोषित किया था। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग द्वारा भी प्रकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जाकर लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे थे। इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिष अग्रवाल द्वारा भी घटना स्थल का भ्रमण कर एवं फ़रियादी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये थे। एस.डी.ओ.पी. जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में थाना प्रभारी जोबट सोनू सिटोले एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ कर लूटे गये ज़ेवर बरामद करने में सफल हुई पुलिस।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस सफल कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण को नगद ईनाम की अनुशंसा की जा रही है। साथ ही राजपत्रित अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश की ओर उचित ईमान हेतु भेजी जा रही है अनुशंसा आरोपियों से जप्त सामग्री डकैती कर ले जाये गये चांदी के आभूषण लगभग 03 किलोग्राम कीमत लगभग 2,14,380 तथा एक सोने की चेन कीमत लगभग  50,000/-रू. घटना में प्रयुक्त 02 होण्डा शाईन  मोटरसाईकिल लगभग 1,40000/- रूपये कुल मश्रुका कीमत लगभग 404380/-रूपये।
विगत दिनों जोबट कस्बें मे दिनदहाडे हुई डकैती की घटना का पर्दाफॉश, 05 आरोपी गिरफ्तार।
थाना जोबट जिला अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि

घटना का विवरण:- दिनांक 24.05.2024 को अलीराजपुर अंतर्गत थाना जोबट में फरियादिया राधिका सोनी निवासी शिव मार्ग जोबट द्वारा बताया गया कि जब वे प्रतिदिन की तरह अपने निवास स्थान से लगी अपनी ज्वेलर्स शॉप पर बैठी थी तभी सुबह 11:45 बजे तीन मोटर सायकलो से आये आठ हथियारबंद आरोपियों द्वारा दुकान मे घुसकर फरियादिया को लोहे के फालिये से मारकर घायल कर दिया व फरियादिया की दुकान मे रखे चांदी के जैवर व गले में पहनी सोने की चैन लूट कर ले गये।

फरियादिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना जोबट में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अत्यधिक गंभीर व सनसनीखेज प्रकृति की घटना घटित होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया तथा संपूर्ण घटना में संवेदनशीलता को देखते हुए SIT का गठन कर आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले पर 10000 रू के ईनाम की उद्घोषणा की थी। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण श्री अनुराग द्वारा भी प्रकरण की गंभीरता के कारण प्रतिदिन समीक्षा की जाकर  लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे थे।
इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी निमिष अग्रवाल द्वारा भी घटना स्थल का भ्रमण कर एवं फ़रियादी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये थे।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा लगातार घटना का पर्यवेक्षण किया जाता रहा तथा एस.डी.ओ.पी जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटे गये जेवरों की बरामदगी के लिये विशेष अनुसंधान दल SIT व पृथक-पृथक 05 टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम में निरी. सोनू सिटोले थाना प्रभारी जोबट, उनि धनराज सेमिया, सउनि दीपक मालवीया, सउनि विक्रम लाखन, सउनि दिनेश नरगांवे, आर. गजेन्द्र, आर. मनीष, आर. निलेश, आर. लेखराम, आर. चेनसिह, आर. जयराम, आर अर्जुन, आर दलसिंह, प्रआर रविन्द्र खन्ना, आर प्रताप जमरा, आर नबु वसुनिया, आर महेश,  आर राजेन्द्र मौर्य,  आर मुनसिंह द्वितीय टीम मे निरी. छगनसिह बघेल, प्रआर. सतीश, सउनि अरूण, आर पन्नालाल, आर मुनसिंह, तृतीय टीम मे निरी. राजाराम बडोले, आर. विशाल, आर.प्रदीप, आर अर्जुन, आर हेमराज, आर रविन्द्र चौथी टीम मे उनि. मोहन डावर, सउनि. अजय यादव, प्रआर. दिलीप (सायबर सेल), आर. प्रमोद,  (सायबर सेल), आर मुकेश,  आर सुनिल, आर सुरेश पांचवी टीम मे उनि. योगेन्द्र मण्डलोई, उनि योगेन्द्र सोजतिया, सउनि मनीष,  आर मोहन, प्रआर मुकेश अमलीयार एवं आर राहुल (सायबर सेल) की बनाई गई । उक्त पांचो टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र, अत्याधुनिक विवेचना की तकनीकों  का प्रयोग कर पतारसी की गई कि उक्त घटना को ग्राम कदवाल थाना बोरी के कुख्यात फरार आरोपी तथा ग्राम ढेलवानी के कुख्यात बदमाश की गैंग द्वारा किया गया है।

जो तत्काल उक्त आरोपियान की धर पकड़ की कार्यवाही हेतु लगातार टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दिन रात दबिश दी गयी, अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम किया गया। सभी पांच टीमों की प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल द्वारा की जा रही थी। उक्त पांचो टीमों द्वारा आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जाकर ग्राम कनवाडा में संयुक्त रुप से दबिश दी गई, उक्त दबिश में 04  कुख्यात आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा जब इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा गया तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि इनके न केवल अलीराजपुर अपितु सीमावर्ती जिले तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक रिकार्ड होकर वान्टेड अपराधी हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही में एक विधि के प्रतिकूल बालक-को भी अभिरक्षा मे लिया है।

उक्त आरोपियों से पुछताछ करते ग्राम बाकानेर के शिक्षक कॉलोनी मनावर के एक व्यक्ति को डकैती से प्राप्त किये  गये जेवरों को बेचना बताया जो आरोपियों की निशादेही पर  चांदी के आभूषण  लगभग 03 किलोग्राम कीमत लगभग 2,14,380 तथा एक सोने की चेन कीमत लगभग  50,000/-रू. जब्त की गयी तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 हान्डा साईन मोटरसाईकिल लगभग 1,40000/- रूपये कुल मश्रुका कीमत लगभग 404380/-रूपये पुलिस ने बरामद कर लिया है।प्रकरण में अभी 04 आरोपी फरार है जिनके विषय में पुलिस जानकारी जुटा रही है तथा उनको पकड़ने के हर संभव प्रयास किये जाकर शीघ्र ही आरोपीयों की गिरफ्तारी की जावेगी।

तरीका-ए-वारदात:- उक्त समस्त आरोपीयों के विरुद्ध मध्यप्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यो मे भी लूट, चोरी, डकैती के कई प्रकरण पंजीबद्ध है तथा वांटेड अपराधी हैं, थाना जोबट के प्रकरण में सभी के द्वारा पूर्व में लगातार घटनास्थल के आसपास रैकी कर योजना बनाते हुये दूसरी गैंग से संपर्क किया तथा फालिया व देशी कट्टे का प्रयोग कर 24 सेकण्ड में डकैती डाल कर फरार हो गये।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अलीराजपुर अंतर्गत थाना जोबट में दिन-दहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से अलीराजपुर पुलिस ने इसे चुनैती के तौर पर देखा तथा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा टीम को सतत रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने के कारण केवल 07 दिन में ही संपूर्ण घटना का खुलासा करते हुये 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को उच्च स्तर से पुरूस्कृत कराने की घोषणा भी की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है इस गैंग के अन्य साथियों एवं अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading