यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
श्री साई बाबा कल्याण समिति द्वारा धूलकोट रोड धौलपुर पर स्थित साई बाबा मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय साई महोत्सव का शुक्रवार को महाआरती के साथ भव्य समापन हो गया। शुक्रवार को जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में साई भक्तों ने न सिर्फ महाआरती में भाग लिया बल्कि भण्डारे का भी आनंद लिया। श्री साई बाबा कल्याण समिति के सचिव जितेन्द्र सिंह रजौरिया ने बताया कि समारोह के अंतिम दिन की शुरुआत साई मंदिर पर सुबह 5.30 बजे कांकड़ आरती से हुई। इसके बाद साई अभिषेक किया गया और श्रंगार आरती की गयी। श्रंगार के दौरान साई बाबा की प्रतिमा को दूध शहद दही आदि से स्नान कराया गया। इस दौरान समूचे मंदिर परिसर व आसपास मंत्रोच्चारण की ध्वनि से समूचा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
सुबह से ही मंदिर परिसर में साई भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया जिन्होंने आरती में भाग लिया। प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। प्रसाद के लिये भक्त एवं लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही। साई पुजारियों ने साई जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित साई भक्तों को साई के चरित्र के बारे में बताया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
भक्तों की लगी भीड़ शुक्रवार सुबह से ही मंदिर परिसर पर भक्तों का आने का सिलसिला जारी हुआ जो धीरे-धीरे भीड़ में तब्दील हो गयी। शाम को मंदिर परिसर के हालात ये थे कि पैर रखने को भी जगह नहीं थी साई बाबा के दर्शनों के लिये भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। लोगों को बाबा के दर्शन करने के लिये इंतजार करना पड़ा।
साई बाबा के दर्शन करने के लिये भक्तों में उत्साह देखा गया साई महोत्सव का अंतिम दिन होने के कारण भीड़ और भी ज्यादा रही साई महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया जो दोपहर बाद शुरु हुआ और देर रात्रि तक जारी रही। प्रसादी में पूरी व आलू की सब्जी का वितरण किया गया जिसे पाने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही। दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की और शाम को साई की प्रसादी पाने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रसादी ग्रहण करने के लिये लोगों को कतारें लगानी पड़ी। समिति के पदाधिकारियों ने आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों को भी रोक रोक कर प्रसाद वितरण किया। रात्रि को महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके बाद शयन आरती के साथ दिन का समापन किया गया।
इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। मुख्य पुजारी प. श्याम सुन्दर शर्मा प. बंटी पुजारी एवं पं. राहुल मिश्रा की अगुवाई में पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री साई बाबा कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमेंद्र तिवारी साई सेवा समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सचिव संजय अग्रोहा पूर्व पार्षद चन्द्रमोहन त्रिवेदी समिति के पदाधिकारी रविमोहन त्रिवेदी दीपक शर्मा प्रेम सिंह चौधरी अभिषेक गोला बंटी जनरेटर हर्षदेव त्रिवेदी उदी अग्रोहा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.