यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जिले में एकबार फिर से बेटियों ने बाजी मारी। मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर अर्चना मिश्रा ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं में बालिकाओं ने ही जिले को टॉप किया वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में भी हिमांशी ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही तथा कीर्ति चौहान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 10वीं की छात्राओं में राधारानी ने 89.17 प्रतिशत,छवि सोनी 87 प्रतिशत,सुहानी शर्मा 84.33 प्रतिशत,साक्षी शर्मा 80.33 प्रतिशत एवं तनिष्का चंदेल ने 78.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
विज्ञान वर्ग 12वीं की छात्राओं का किया सम्मान
विज्ञान वर्ग में स्कूल की टॉपर मेधावी छात्राएं जिनमें अमृता शर्मा 91.20 प्रतिशत,सरिता कुमारी 91 प्रतिशत,अर्पिता कांकोलिया 90.40 प्रतिशत, प्रियांशी सारस्वत 89.20 प्रतिशत, गौरी 88.40 प्रतिशत एवं रिमझिम मंगल 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर की छात्राओं में विज्ञान वर्ग में दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल की मेधावी छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। संस्कृत विद्यालय धौलपुर के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र शर्मा ने सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के उप प्राचार्य उमा रैपुरिया, व्याख्याता भगवान सिंह मीना, शालिनी श्रीवास्तव, मंजू जादौन, सतीश कुमार मीणा, शारीरिक व्याख्याता बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ अध्यापक बविता गर्ग, मनोज झा, सुचेता शर्मा, शैलेंद्र दीक्षित, अनुपम पाराशर, मधु जैन, वरिष्ठ प्रोगशाला सहायक रेखा शर्मा, ऑफिस असिस्टेंट राजेश्वरी, पुष्पेंद्र सोलंकी, देवयानी शर्मा, राजकुमार, सोनू सहित अभिभावकगण, छात्राओं सहित अन्य उपस्थित रहे। सेवानिवृत मधु जैन वरिष्ठ अध्यापिका को स्कूल परिवार ने भावभीनी विदाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.