क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा Cyber advisory का तीसरा महत्वपूर्ण video किया जारी जिसमें "Digital Arrest" के संबंध में बताया | New India Times

पवन परूथी, इंदौर (मप्र), NIT:

New India Times

वर्तमान में Cyber ठग द्वारा शासकीय एजेंसियों का होना बताकर पीड़ित को कॉल करते हैं और कहते हैं कि पीड़ित ने कोई पार्सल भेजा है या प्राप्त किया है जिसमें अवैध सामान, ड्रग्स, नकली पासपोर्ट या कोई अन्य प्रतिबंधित वस्तु है और “केस” में समझौता करने या जुर्माना भरने के नाम से पैसे की मांग कर साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ करने जैसी ऑनलाइन ठगी के संबंध में आमजन को जागरूक करने के इरादे से जानकारी दिखाई गई है, इंदौर पुलिस को वर्ष 2024 में इस तरह की ऑनलाइन ठगी की सैकड़ों शिकायते प्राप्त हुई है, जिनमें क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा 27 लाख से अधिक राशि सकुशल आवेदकों को वापस भी कराई गई है, आप स्वयं और अपने परिजनों को वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करके साइबर अपराध के प्रति जागरूक करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading