आज 29 को है सीआरएस निरीक्षण, ट्रैक के साथ प्लेटफार्म नंबर-1 भी हुआ तैयार | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, इंदौर (मप्र), NIT:

आज 29 को है सीआरएस निरीक्षण, ट्रैक के साथ प्लेटफार्म नंबर-1 भी हुआ तैयार | New India Times

रतलाम मंडल राऊ- डॉ. आंबेडकर नगर महू स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  15 दिन के मेगा ब्लॉक के बाद रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसके चलते 29 मई को सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा। वहीं यदि ये निरीक्षण सफल रहा तो फिर 30 से डेमू ट्रेन भी शुरू कर दी जाएगी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल राऊ- डॉ. आंबेडकर नगर महू स्टेशन के बीच  रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान 29 मई को रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके तहत 28 मई को रेल प्रशासन निरीक्षण करेगा। वहीं अगले दिन यानी 29 मई को सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा।

आज 29 को है सीआरएस निरीक्षण, ट्रैक के साथ प्लेटफार्म नंबर-1 भी हुआ तैयार | New India Times

प्लेटफार्म नंबर 1 बनकर तैयार

जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर-1 भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 4 का अभी कुछ काम बाकी है जो लगभग 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इस प्लेटफार्म को भी शुरू कर दिया जाएगा। जबकि प्लेटफार्म 1, 2 और 3 सीआरएस निरीक्षण के बाद शुरू कर दिए जाएंगे। हालाकि बारिश के पूर्व इस काम को पूरी तरह से पूर्ण करने का रेलवे अधिकारियों ने लक्ष्य निर्धारित कर रखा है।

ट्रायल करीब 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से किया जाएगा

130 की स्पीड से होगा ट्रायल रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए सुबह 9 से रात 9 बजे तक ट्रैक का ट्रायल किया जाएगा। जो करीब 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से किया जाएगा। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा आमजन से अपील की है कि इन दो दिनों तक आमजन रेलवे ट्रैक पर और उसके आसपास न आएं। चूंकि निरीक्षण के दौरान ट्रेनों की स्पीड भी काफी तेज रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की हैकि अपने पालतू जानवरों को भी ट्रैक के आसपास न जाने दें।

पूर्व में ट्रायल के दौरान हो चुका है हादसा इसलिए रेलवे ने की है अपील

रेलवे ने 28 दिसंबर को इंदौर- उज्जैन-देवास दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल किया था। इस दौरान कैलोद कांकड पंचवटी निवासी दो छात्राओं की मौत हो गई थी। नए ट्रैक पर पहले कभी ट्रेन नहीं आई थी। इस गफलत में छात्राएं हादसे का शिकार हो गई थीं।इसलिए रेलवे ने आम जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण 29 मई सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक दोहरीकृत नई बड़ी रेलवे लाइन के आस-पास न जाएं और ना ही अपने पालतु पशुओं को जाने दें। मानवयुक्त समपार फाटकों को पार करते समय सतर्कता बरतें, ताकि दुर्घटना न हो

सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद जून में डेमू ट्रेन का संचालन शुरू होगा: गुप्ता

डॉ. आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन में चल रहे राऊ-महू दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण करने रविवार को रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनीत गुप्ता पहुंचे। गुप्ता ने इस दौरान कहा कि दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। वहीं इसके बाद सबसे पहले डेमू ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।  रेलवे स्टेशन पर चले रहे प्लेटफॉर्म निर्माण व स्टेशन की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मेगा ब्लॉक के बाद जून से प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ही डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। गुप्ता ने बताया कि राऊ-महू दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद 29 मई को सीआरएस निरीक्षण होगा। निरीक्षण के बाद सबसे पहले डेमू ट्रेन का परिचालन होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading