संदीप शुक्ला, ग्वालियर ( मप्र ), NIT; टी एस एस इंटरनेशनल स्कूल मुरैना में अशोक गोयल (महिला अपराध ग्वालियर ज़ोन) ने महिलाओं / बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता बिषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन अशोक गोयल जी के द्वारा किया गया तथा बालिकाओं को आत्मरक्षा के उपाय बताये गये। मुरैना पुलिस अधीक्षक ने तत्काल किसी भी घटना को पुलिस को बताने का आग्रह किया।
ट्रैफिक डीएसपी हरवंश जी ने ट्रैफिक से सम्बन्धित नियम तथा आत्मरक्षा के बारे में भी बताया।सब इंस्पेक्टर दीपशिखा सिंह तोमर ने महिलाओं / बालिकाओं को जागरुक कियारऔर कहा कि हम आपके साथ है व राज्य स्तरीय महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 तथा 100 डायल के बारे में बताया। इस तरह के सेमिनार का आयोजन श्योपुर में भी किया गया। डीआईजी अशोक गोयल जी के यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.