ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की | New India Times

जिले में बीते दिनों आंधी तूफान से नष्ट हुई केले की फसल को लेकर बुरहानपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टैंक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से लगातार प्राकृतिक आपदा के चलते बुरहानपुर जिले की केला फसलों को नुकसान हो रहा है। बीते दिनों आंधी तूफान से 24 गांवों की लगभग 1000 हेक्टेयर में लगी केला फसल जो लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपए है। फसल को भारी नुकसान हुआ है।

इस आपदा से बुरहानपुर जिले का केला उत्पादक किसान संकट की स्थिति में आ गया है अतः बुरहानपुर कांग्रेस प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि किसानों को अविलंब प्रति हेक्टर ₹300000 रूपये मुआवजा राशि प्रदान की जाए और केला फसल का मौसम आधारित बीमा किया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक और पूर्व विधायक हमीद काजी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भाजपा सरकार केला उत्पादक किसानों को मौसम आधारित बीमा के नाम पर सिर्फ आश्वासन देते आई है जबकि सच यह है, कि बुरहानपुर जिले में लगभग 7 सालों से मौसम आधारित बीमा नहीं किया जा रहा है सरकार को चाहिए कि इस योजना के माध्यम से केला उत्पादक किसानों को संरक्षण प्रदान करें। साथ ही जिन किसानों ने बैंकों और सोसाइटियों से कृषि कार्य के लिए कर्ज लिया है कर्ज की वसूली स्थगित की जाए।

ज्ञापन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक पूर्व विधायक हमीद काजी शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामभाऊ लांडे, हंसराज पाटिल, प्रवीण टेम्भुर्ने, किशोर देशमुख,विनय शाह पार्षद एहफाज मीर, हाफिज मोहम्मद नोमान खान, सलीम कॉटन वाला, एडवोकेट आसिफ उद्दीन जे शेख, सरिता राजेश भगत, मीनाक्षी महाजन, अमर यादव, प्रवक्ता शेख रुस्तम  आशीष भगत, कांग्रेस प्रवक्ता एवं अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल, रियाज उल हक अंसारी, शेख आरिफ, रहीम अंसारी,एडवोकेट इदरीस खान, सलीम तडवी, अशोक, अमीन तडवी, शैली कीर, प्रदीप महाराज, राजेश भगत मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता शेख रुस्तम ने दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading