मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे एवं भाजपा के धीरज नावानी सहित अनेक समाजसेवी हैं, जो अस्पतालों में भर्ती आम जनमानस ब्लड की व्यवस्था करने में अपनी महत्व भूमिका अदा करते हैं। इसी क्रम में बकखारी निवासी 12 वर्षीय दुर्गा दिलीप रघुवंशी के लिए बुलेट की आवश्यकता का मैसेज देखकर बुरहानपुर में पदस्थ तहसीलदार श्री रामलाल पगारे के लिए रक्तदान किया। तहसीलदार रामलाल पगार की, इस पुनीत कार्य के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
श्री पगार के ब्लड डोनेशन से जनता में यह संदेश गया के शासकीय अधिकारी रक्तदान के कार्य में सदैव अग्रणी रहे हैं। पूर्व में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं एसडीएम दीपक चौहान भी इस कार्य में हमेशा आगे रहते थे। जनता को भी रक्तदान महादान के पुनीत कार्य में बिना किसी जातिगत भेदभाव के रक्तदान करना चाहिए। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने तहसीलदार पगारे के ब्लड डोनेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तहसीलदार साहब को दिल से सलाम, ऐसा पहले किसी अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है इसलिए आपको अच्छे कार्य के लिए ढेर सारी बधाइयां। वही मुल्ला फखरुद्दीन मुलायम वाला ने इस अतुलनीय योगदान के लिए तहसीलदार श्री पगारे की सराहना की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.