अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
गणेश शंकर विद्यार्थी की याद में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को पत्रकारिता दिवस समारोह होटल ब्रजवासी रॉयल में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति और आगे की दिशा और दशा क्या होगी इस पर गहन मंथन होगा और फेक न्यूज़ भी प्रमुख मुद्दा रहेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में ब्रज के विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा, प्रख्यात संत विनोद बाबा, संत सियाराम बाबा, महामंडलेश्वर डॉ. अवशेषानंद महाराज, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी, एडीटर गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.आलोक मेहता, पांचजन्य के प्रधान संपादक हितेन्द्र शंकर, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाद समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त तिवारी, एपीएन चैनल की एडीटर इन चीफ राजश्री राय वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधायक रूप चौधरी, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योगपति, शिक्षाविद्, अधिवक्तागण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रमुख रूप से भाग लेंगे। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र के इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का भी अद्भुद संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.