झांसी नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में बढा राजनीतिक पारा, उम्मीदवारों का हो रहा है नामांकन | New India Times

अरशद आब्दी / सूरज कुमार, झांसी ( यूपी ), NIT; ​झांसी नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में बढा राजनीतिक पारा, उम्मीदवारों का हो रहा है नामांकन | New India Timesझांसी नगर में निकाय चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।  

समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार राहुल सक्सेना और आम आदमी पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार नरेंद्र झा पूरे जोशो खरोश के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद आज पूर्व गरौठा विधयक बिरजेंद्र वियास डमडम महाराज विधानसभा से पूर्व बसपा विधायक और बसपा द्वारा अधिकृत महापौर उम्मीदवार बृजेंद्र कुमार व्यास उर्फ डमडम महाराज आज अपने हिर्दयशी भारी समर्थकों के साथ बीकेडी पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया।​झांसी नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में बढा राजनीतिक पारा, उम्मीदवारों का हो रहा है नामांकन | New India Timesभारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे बृजेंद्र कुमार व्यास उर्फ डम डम महाराज के जुलूस में उम्मीद से ज्यादा लोग उमड़े। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह देखने को मिला तो वही सड़कों पर चलते कार्यकर्ता और समर्थक हाथी हाथी चिल्लाते नजर आए। ​झांसी नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में बढा राजनीतिक पारा, उम्मीदवारों का हो रहा है नामांकन | New India Timesबृजेंद्र कुमार व्यास उर्फ डम डम महाराज के समर्थन में समर्थक हाथों में तख्तियां बैनर पोस्टर और डमडम व्यास के चेहरों वाली फ़ोटो अपने हाँथो में लेकर नारेबाजी करते नजर आए और झाँसी के मार्ग नील कमल से नज़र आए डमडम व्यास के नामांकन जुलूस में झांसी शहर के समर्थक तो ठीक-ठाक झांसी देहात से भी लोग जुटे गुरसराय गरौठा एरच टहरौली समेत कई अन्य क्षेत्रों से बहुत समर्थक उमड़े। जबकि पार्टी के कार्यकर्ता भीे ज़िले भर से इस नामांकन में शामिल हुए। डमडम व्यास के नामांकन दाखिल करने के दौरान झाँसी शहर के जिस इलाके से जुलूस गुज़रा वही नज़ारा नील क़लम जैसा देखने को मिला एवं निकाले गए जुलूस में मौजूद भीड़ सब पर सबसे अधिक चाहने वालो की संख्या इस जुलूस में देखने को मिली।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading