अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस ने भोपाल के इतवारा चैराहे पर सभा कर काला दिवस के रूप में मनाया। नेताओं ने नोटबंदी की पोल खोलते हुये कहा कि नोटबंदी के कारण 150 लोगों की मृत्यु हो गई और बेरोज़गारी बढी, नोटबंदी के कारण ही आज देश में महंगाई बढ रही है। सभा में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।मप्र कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी ने कहा कि नोटबंदी फेल हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का जो तुगलकी फरमान एक वर्ष पूर्व नोटबंदी के रूप में देश पर थोपा था वह पूर्णतः अव्यवहारिक था। इस फैसले से देशवासियों ने काफी तकलीफें झेलीं, लाखों लोग बेरोज़गार हो गए, छोटे और मझोले उद्योग धंधे तबाह हो गए। श्री पचैरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी के फैसले को देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट बताया था। आज उनकी आशंका सही साबित हुई है। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री के दावों की पोल खोल दी है। देश में न तो कालाधन वापस आया न तो भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम लगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वादा किया था कि 50 दिनों में सब ठीक हो जाएगा लेकिन एक साल बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ। अब प्रधानमंत्री को नोटबंदी के अपने फैसले पर माफी मांगनी चाहिए।सभा के आयोजक म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद ने कहा कि यह कौन सा अधिकार प्रधान मंत्री को है कि बैंक में जमा खातों में पैसा निकालने पर पाबन्दी लगाएं? पैसा हमारा है और हमारा पैसा निकालने पर आप से भीख क्यों मांगें? काला धन रखने वाले लोगों के खातों पर सीधा हमला क्यों नहीं किया गया? विदेशों से काला धन अभी तक क्यों वापस नहीं लाए प्रधानमंत्री?आगे अरिफ मसूद ने कहा कि काला धन से भाजपा का पुराना रिश्ता है इनकी पार्टी का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को काला धन रखने वालों से पैसा लेते हुए टीवी पर दिखाया गया था। भाजपा के ही एक नेता थे नम्बर दो का पैसे ले रहे थे और कह रहे थे रूपया भगवान तो नहीं मगर भगवान से कम भी नहीं है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.