नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने भोपाल में सभा कर प्रधान मंत्री व मोदी सरकार पर साधा निशाना | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने भोपाल में सभा कर प्रधान मंत्री व मोदी सरकार पर साधा निशाना | New India Timesनोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस ने भोपाल के इतवारा चैराहे पर सभा कर काला दिवस के रूप में मनाया। नेताओं ने नोटबंदी की पोल खोलते हुये कहा कि नोटबंदी के कारण 150 लोगों की मृत्यु हो गई और बेरोज़गारी बढी, नोटबंदी के कारण ही आज देश में महंगाई बढ रही है। सभा में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।​नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने भोपाल में सभा कर प्रधान मंत्री व मोदी सरकार पर साधा निशाना | New India Timesमप्र कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी ने कहा कि नोटबंदी फेल हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का जो तुगलकी फरमान एक वर्ष पूर्व नोटबंदी के रूप में देश पर थोपा था वह पूर्णतः अव्यवहारिक था। इस फैसले से देशवासियों ने काफी तकलीफें झेलीं, लाखों लोग बेरोज़गार हो गए, छोटे और मझोले उद्योग धंधे तबाह हो गए। श्री पचैरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी के फैसले को देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट बताया था। आज उनकी आशंका सही साबित हुई है। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री के दावों की पोल खोल दी है। देश में न तो कालाधन वापस आया न तो भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम लगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वादा किया था कि 50 दिनों में सब ठीक हो जाएगा लेकिन एक साल बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ। अब प्रधानमंत्री को नोटबंदी के अपने फैसले पर माफी मांगनी चाहिए।​नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने भोपाल में सभा कर प्रधान मंत्री व मोदी सरकार पर साधा निशाना | New India Timesसभा के आयोजक म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद ने कहा कि यह कौन सा अधिकार प्रधान मंत्री को है कि बैंक में जमा खातों में पैसा निकालने पर पाबन्दी लगाएं?  पैसा हमारा है और हमारा पैसा निकालने पर आप से भीख क्यों मांगें?  काला धन रखने वाले लोगों के खातों पर सीधा हमला क्यों नहीं किया गया? विदेशों से काला धन अभी तक क्यों वापस नहीं लाए प्रधानमंत्री?​नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने भोपाल में सभा कर प्रधान मंत्री व मोदी सरकार पर साधा निशाना | New India Timesआगे अरिफ मसूद ने कहा कि काला धन से भाजपा का पुराना रिश्ता है इनकी पार्टी का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को काला धन रखने वालों से पैसा लेते हुए टीवी पर दिखाया गया था। भाजपा के ही एक नेता थे नम्बर दो का पैसे ले रहे थे और कह रहे थे रूपया भगवान तो नहीं मगर भगवान से कम भी नहीं है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading