बुरहानपुर के दानिश हाई स्कूल में जिले के हाजियों का टीकाकरण शिविर हुआ संपन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के दानिश हाई स्कूल में जिले के हाजियों का टीकाकरण शिविर हुआ संपन्न | New India Times

ज़िला हज प्रभारी 2024 बुरहानपुर एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि म.प्र.स्टेट हज कमेटी भोपाल के अंतर्गत वर्ष 2024 में ज़िला बुरहानपुर से जाने वाले हाजियों का हज तरबीयती एवं टीकाकरण केम्प दानिश हाई स्कूल, चंद्रकला बुरहानपुर में शहर के सीनियर मुफ्ती, मुफ्ती मोहम्मद अली क़ासमी की सरपरस्ती में और एडवोकेट सईद खान की सदारत में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुटुंब न्यायालय बुरहानपुर के प्रधान न्यायाधीश शेख सलीम ने शिरकत की। बता दें कि कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शेख सलीम भी इस वर्ष पवित्र हज यात्रा के लिए जा रहे हैं।

इस के अलावा हज वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के ज़िला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ़ दादा, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता शाकिर साहब, कांग्रेस नेता नूर क़ाज़ी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि 47 महिला एवं 51 पुरुष आज़ेमीन ए हज को इस टीकाकरण कैंप में मेनिनज़ाइटिस वेक्सीन और सीज़नल इन्फ़्लुएन्ज़ा वेक्सीन लगाने के साथ ही पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।

ज़िला हज प्रभारी एडवोकेट फरीद अहमद ने बताया कि बुरहानपुर से ज़िला हज कमेटी के माध्यम से 98 और प्राईवेट टूर से 23, इस प्रकार कुल 121 हज यात्री प्रस्थान करेंगे। शिविर को सफल बनाने में मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन‌ अजमल, रियाज़ुल हक़ अंसारी, अता उल्लाह खान, बुरहानपुर के वर्ष 2024 के चयनित खादिम उल हुज्जाज मास्टर रफीक साहब के अलावा डॉक्टर साहेबान में डा. एसएम सादिक, डा शाहिद हुसैन, डॉक्टर मुमताज़ अंसारी फ़रीद क़ाज़ी, और डाक्टर नसरीन ख़ानम ख़ान ने वेक्सीन लगाने में और कैंप को सफ़ल बनाने में सहयोग प्रदान किया। ज़िला हज प्रभारी 2024 बुरहानपुर एडवोकेट फरीद अहमद ने सभी शुरका और मेहमानों का आभार माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading