पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रेंडम वाहन चेकिंग कर वाहन चोरों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा दिनांक 13.05.2024 को थाना बल की टीम को जडेरुआ बांध रोड़ पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को तीन लड़के नीले रंग की एक्टिवा पर आते हुये दिखाई दिये जो कि पुलिस चेकिंग को देखकर एक्टिवा को वापस मोड़ कर भागने लगे परन्तु मुस्तैदी से चेकिंग कर रहे जवानों द्वारा तीनों लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये तीनों लड़कों से नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को राघवपुरम सीपी कॉलोनी ग्वालियर का रहने वाला बताया तथा पूछताछ में तीनों लड़के नाबालिग पाये गये।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों नाबालिग लड़कों से एक्टिवा गाड़ी के कागजातों के संबंध में पूछताछ की तो तीनों के द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, पुलिस टीम को शक होने पर जब तीनों लड़कों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होने उक्त एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एम.पी.07-एस.क्यू-4426 को दिनांक 08.05.2024 को एफएमटी जिम के बाहर हक्सर कॉलोनी मुरार से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा एक्टिवा गाड़ी को विधिवत जप्त कर तीनों नाबालिग लड़कों को अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा तीनों नाबालिगों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने दिनांक 05.05.2024 को सूरी नगर सी.पी कॉलोनी मुरार से एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक- एमपी07-एस.एम-9573 को चोरी करना बताया। जिसे विक्की फैक्ट्री के पास झाड़ियों में छिपाकर रखना बताया। तीनों नाबालिगों की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा विक्की फैक्ट्री के पास झाडियों से एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एमपी07-एस.एम-9573 को विधिवत जप्त किया गया। बाल अपचारियों से चोरी करने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि घूूमने के शौक में उन्होंने एक्टिवा गाड़ी चोरी की थी जिस पर वह तीनों घूम फिर सकें।
बाल अपचारियों के पास से मिली नीले रंग की एक्टिवा क्रमांक-एम.पी.07-एस.क्यू-4426 एफएमटी जिम के बाहर हक्सर कॉलोनी मुरार से चोरी गई थी। जिस पर थाना मुरार में अप0क्र0-291/24 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था एवं झाडियों से मिली एक्टिवा गाड़ी क्रमांक- एमपी07-एस.एम-9573 को सूरी नगर सी.पी कॉलोनी मुरार से चोरी किया गया था जिस पर थाना मुरार में अप0क्र0- 281/24 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त एक्टिवा गाड़ी सफेद रंग की थी जिसे उनके द्वारा नीला रंग करवा दिया गया था ताकि गाड़ी को कोई पहचान न सके।
बरामद मशरूका:- चोरी की दो एक्टिवा गाड़ी कुल जप्त मशरूका कीमती 01 लाख 30 हजार रूपये।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरी0 मदन मोहन मालवीय, प्र.आर0 ज्ञान सिंह प्रधान, आर0 विष्णु शर्मा, नीरज यादव, जय हिंद जादौन, संजय गुर्जर, राजेश परिहार, योगेंद्र सिंह गुर्जर, योगेंद्र सिकरवार, पंकज तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.