जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में भोपाल की गोविंदपुरा थाना पुलिस ने पुलिस आयुुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर बरखेड़ा पठानी के समीप लहारपुर में एक खेत में बने मकान में डेढ़ साल से कैद एक महिला का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया है। कमरे में कैद महिला भूख और प्यास से बेहाल थी। कई दिनों तक भोजन नहीं करने से महिला काफी कमजोर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस ने सामाजिक संस्था लक्ष्मी नारायण आनंदम क्लब और समाजसेवियों के साथ मिलकर महिला का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों की काउंसलिंग कराकर उन्हें महिला की देखभाल करने की समझाइश दी गई है।
पास जाने पर उग्र हो रही थी महिला
गोविंदपुरा थाने की सहायक उप निरीक्षक (कार्यवाहक) श्रीमती सोनिया पटेल ने बताया कि उन्हें जेजे बोर्ड के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बरखेड़ा पठानी स्थित लहारपुर में एक खेत में बने मकान में महिला को कैद कर रखा गया है। पुलिस की टीम सामाजिक संस्था लक्ष्मीनारायण आनंदम क्लब के सदस्य मोहन सोनी और डाॅ. जीशान, अयान खान, समाजसेवी मानकीदेवी और सुलक्षणा यादव के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम जब महिला के समीप पहुंची तो महिला काफी उग्र हो गई। काफी मशक्कत के बाद महिला को कमरे से बाहर निकाला गया।
कई दिनों से भूखी थी महिला
रेस्क्यू टीम ने जब महिला को कमरे से बाहर निकाला तो भूखी होने की वजह से वह काफी कमजोर थी। उसका वजन काफी कम था। उसने कई दिनों से नहाया भी नहीं था। रेस्क्यू टीम ने महिला के सिर के बाल काटने के बाद उसे स्नान कराया। इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे समाजसेवियों की मदद से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों को दी समझाइश
पुलिस ने महिला का रेस्क्यू करने और उसे अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के पति, बेटे एवं सास को समझाइश दी कि उसका पूरा ध्यान रखें। भविष्य में भी उसका उपचार कराते रहें। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पास जाने पर उग्र हो जाती है, अभद्रता करती है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके कारण उसे कमरे में बंद कर रखा था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.