गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेश जेटली इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को होने वाले आगामी 25 मई लोकसभा चुनाव को लेकर अकबरपुर कोतवाल वीरेंद सिंह शहजादपुर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में नगर के सभासदों और सम्मानित नागरिकों तथा बीएलओ के साथ बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्वक चुनाव को संपन्न कराने की रणनीति पर चर्चा की गई। नगर कोतवाल ने संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर किसी भी प्रकार खलल डालने की कोशिश की तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वो चाहे किसी भी राजनीतिक दल का हो। बातचीत में उन्होंने कहा की अगर क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अशांति फैलाने की फिराक में रहता है तो तत्काल जानकारी दें कि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जाए। हर हाल में चुनाव निष्पक्ष तरीक़े से करना हमारी प्राथमिकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.