त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को जागरूक करने एवं महिलाओं को हर तरीके से आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि महिलाएं सामाजिक एवं राजनेतिक स्तर पर निपुण हो सकें जिससे महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हर महिला अपना अधिकार समझ सके मगर शासन द्वारा जो महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं उन प्रयासों को कुछ लोगों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है। ऐसा एक ताज़ा मामला सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गौरझामर में देखने मिला है जहां पर पीड़ित महिला जो सरपंच है जिसके पति का स्वर्गवास हो गया है उसके बाद भी वह महिला हार नहीं मानी और अपनी पंचायत के विकास कार्य में विशेष रूचि रखकर विकास कार्य करने में लगी है जिससे पंचायत का विकास हो सके मगर कुछ पंच लोगों को यह रास नहीं आ रहा है जिससे वह महिला सरपंच को आये दिन दबाब बनाकर परेशान कर रहे हैं जिससे प्रताड़ित होकर पीड़ित महिला सरपंच ने एसडीएम के नाम का आवेदन ज्ञापन तहसीलदार देवरी को देकर शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में बताया गया की ग्राम पंचायत गौरझामर के एक दबंग पंच द्वारा पंचायत परिसर में अवैध कब्जा कर गेट खिडकी बंद की गई और परिसर में गंदगी फेंकी जा रही है और गंदा पानी फैलने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैल रही है। वहीं पंचायत परिसर में किये गये कब्जे पर एक महिला द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय कराया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जा रही मार्केट में पंच द्वारा सरपंच को धमकी दी जा रही है कि एक एक कमरा हमे चाहिये बरना मार्केट नही बनने देगें। कुछ पंचो द्वारा सरपंच से पैसो की मांग की जाती है पैसे नहीं दे रहे तो वह झूठी शिकायत करने पहुंचते हैअखबारो के माध्यम से झूठी खबर प्रकाशित कराकर सरपंच सचिव पर दवाव बनाने का प्रयास किया जाता है। सरपंच को देर रात्रि में फोन लगाकर परेशान किया जाता है।ग्राम पंचायत में और एस डी एम के यहां उनके घर वाले और इन महिलाओ से झूठी बात बताकर और मीडिया पत्रकारो द्वारा झूठी ब्यानबाजी करवाई गई। कुछ दबंग पंच द्वारा हाट बाजार की दुकानो पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। वहीं बस स्टेण्ड के प्रतीक्षालय की ऊपर बाली दुकानो पर भी उनका कब्जा है। महिलाओ में सिर्फ महिला सरपंच ही पंचायत भवन में पहुंचती है जबकि 13 पंच महिला है जो उनके घर वाले आते है जो महिला पंच कभी नही आती है चाहे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी या सरकारी कोई भी मीटिंग हो उनके घर से कोई न कोई आता है और वही हस्ताक्षर करते हैं। कई बार उन दबंग पंचो के घर वालो को हस्ताक्षर करने से रोका जाता है उन्ही पंचो के परिजनो द्वारा महिला सरपंच को धमकी मिलती है और दवाव बनाये जाने का प्रयास किया जाता है कि अगर तुम ऐसा नही करोगी तो तुम्हे पद से हटवा दिया जायेगा और गाली गलोच करते है। गोपाल साहू जो उनकी मां पंच है और वो दारू बेचने शट्टा खिलाने, गुण्डा गर्दी करने जो अभी जिला बदल भी है खुले आम पंचायत में शराब पीकर आते है और शुकवार के दिन एस डी एम आफिस भी गये थे और सरपंच सचिव पर आरोप भी लगाये और मीडिया पर भी व्यानबाजी की जबकि ये पंच नही है। इस तरह से कोई जिला बदल काआदमी खुले आम एस डी एम आफिस पहुंचता है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही की गई।
गौरझामर पंचायत सागर जिले की सबसे बडी पंचायत है जिसमे मैं महिला सरपंच व महिला सचिव है जो विधिवत रूप से पंचायत का संचालन कर रहे है जबकि शासन महिलाओ के शसक्तिकरण व महिलाओ को आगे बडाने का कार्य कर रही है जबकि इन लोगो के द्वारा महिला पंचो को ग्राम पंचायत आफिस नही भेजा जा रहा है। उक्त तथ्य की सूक्ष्मता से जांच ग्राम पंचायत गौरझामर में ग्रामीणजन से पूछताछ कर की जा सकती है जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त दबंग पंचो द्वारा महिला सरपंच/आवेदिका को परेशान किये जाने से रोका जाये और पंचायत में पंचो द्वारा किये गये अबैध कब्जो को हटाया जाये और पंचो द्वारा महिला सरपंच की जो झूठी शिकायते की जा रही है उनकी गंभीरता से जांच कराई जाये और दोषियो पर शख्त कार्यवाही की जाये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.