पेट कमलावद की ग्राम पंचायत मोर में स्वीप गतिविधियों के तहत पीले चावल डालकर दिया गया घर-घर निमंत्रण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेट कमलावद की ग्राम पंचायत मोर में स्वीप गतिविधियों के तहत पीले चावल डालकर दिया गया घर-घर निमंत्रण | New India Times

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल जितेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में  विकासखण्ड पेटलावद में ग्राम पंचायत मोर में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पेट कमलावद की ग्राम पंचायत मोर में स्वीप गतिविधियों के तहत पीले चावल डालकर दिया गया घर-घर निमंत्रण | New India Times

जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु, शपथ, नुक्कड़ नाटक,  मतदाता जागरूकता गीत, गाड़ियों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर, मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज़ के बारे में जानकारी दी गई, लोकतंत्र को मजबूत करने, जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, इस हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में, 13 मई को मतदान हेतु पीले चावल डालकर, फलिया और घर घर, जाकर निमंत्रण दिया गया। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची भी वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा समस्त जन को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

पेट कमलावद की ग्राम पंचायत मोर में स्वीप गतिविधियों के तहत पीले चावल डालकर दिया गया घर-घर निमंत्रण | New India Times

जनपद सीईओ राजेश दीक्षित के मार्गदर्शन में प्रतिदिन गांव फलिया, खेत खलिहान, घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र देकर, सम्मानित करके, पीले चावल डालकर मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर साथ ले जाने वाले दस्तावेज़ वोटर आईडी, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, आदि के बारे में भी स्थानिय भाषा में समझाया जा रहा है।

पेट कमलावद की ग्राम पंचायत मोर में स्वीप गतिविधियों के तहत पीले चावल डालकर दिया गया घर-घर निमंत्रण | New India Times

उक्त कार्यक्रम में जन शिक्षक दिनेश मैडा, राजेंद्र कटारा बीएलओ लक्ष्मीनारायण केरावत, ज्ञानेश्वर शर्मा, वरिष्ठ नागरिक और ग्रामवासी शंकर डाबी, नाथू मोरी अन्य विभागीय अधिकारी मोर के सचिव भुंडा पारगी, रोजगार सहायक कटारा, गांव के निवासी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्टॉफ, उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading