रास्ता रोककर लूट करने वाले  गिरोह के 7 आरोपियों को गुनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

रास्ता रोककर लूट करने वाले  गिरोह के 7 आरोपियों को गुनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

फरियादी के द्वारा थाना गुनौर उपस्थित होकर  लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19-20 अप्रैल 2024 की दरमियानी रात को 1:30 बजे जब वह गुनौर से सलगाड़ा तरफ अकेले मोटरसाइकिल चलाकर मुख्य रोड से जा रहा था तभी  पुरैना तिराहा पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करके जबरदस्ती उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और जेब में रखी नगद राशि को छीन कर  लूट लिया। मामला गंभीर प्रकृति का पाए जाने पर थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा घटना की सूचना  वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान की गई।

पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस. थोटा के द्वारा थाना प्रभारी गुनौर को घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर  आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश किया गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी गुनौर श्री एडवर्ड  ग्लैडविन कार  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गुनौर के द्वारा तकनीकी  साक्ष्यों का  बारीकी से अध्ययन किया गया  एवं अपने मुख़बिर तंत्र को मजबूत किया गया। पुलिस द्वारा किए गए सर्थक प्रयासों के परिणाम स्वरूप उक्त घटना के समस्त आरोपीगणों की पहचान की गयी एवं आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा घटना दिनांक को प्रकरण के फरियादी को अकेला जानकर उसके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री लूट ली थी  एवं उनके द्वारा लूटी गई।

सामग्री को बेचने का काम किया जाता है पूछताछ पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि इससे पहले दिनांक 5 जनवरी 2024 को भी इनके द्वारा गुनौर कटन मार्ग पर मोटरसाइकिल रोककर लूट की गई थी। आरोपीगणों  के द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल कीमती करीबन 80 हजार रुपए, नगद राशि 21,350/-  रुपये, घटना में लिप्त दो मोटरसाइकिलें कीमती करीबन एक लाख रुपए सहित अन्य लूटी सामग्री को गुनौर पुलिस ने बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

बरामद सामग्री:- लूटी गई मोटरसाइकिल कीमती करीबन 80 हजार रुपए , नगद राशि 21,350/-  रुपये,  घटना में लिप्त दो मोटरसाइकिलें कीमती करीबन एक लाख रुपए सहित अन्य लूटी सामग्री  गुनौर पुलिस ने की बरामद।

महत्वपूर्ण भूमिका:- उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही  वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुन्नौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में  महिला उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य, उप निरीक्षक अनिल सिंह साइबरसेल पन्ना, सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार  अहिरवार, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, आरक्षक रणधीर सिंह, आरक्षक चालक बृजेश सिंह, आरक्षक राजकुमार गौंड, आरक्षक वीनस पांडे सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading