आज 1 मई को जावरा पहुंचेंगे धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब, सैयदना साहब के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं विदेश से बोहरा समाजजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आज 1 मई को जावरा पहुंचेंगे धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब, सैयदना साहब के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं विदेश से बोहरा समाजजन | New India Times

दाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आज 1 मई को रतलाम के जावरा आएंगे। अपने आका मौला के आगमन को लेकर समाजजनों में खुशी की लहर है समाजजनों ने अपने घरों को सजाया है। प्रत्येक घरों पर रंगबिंरगी रोशनी की गई। बोहरा समाज अपने धर्मगुरु के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है। जावरा में करीब डेढ़ साल बाद समाजजनों को अपने आका मौला का दीदार होने जा रहा है। 1 मई को धर्म गुरु कम से कम दो से तीन दिन जावरा में रुकेंगे। हालांकि अभी फायनल शेड्यूल नहीं आया है। जावरा में धर्म गुरु की वाअज भी होगी। इसके लिए ताल नाका स्थित पेट्रोल पंप के सामने खुली जगह पर ही डोम तैयार किया जा रहा है। अपने आका मौला की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में समाजजन एकत्र होंगे। सैयदना साहब जावरा में समाजजनों के घरों में भी अपने पवित्र कदम रखेंगे। समाजजन सैयदना साहब के दीदार को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खुशी का माहौल है। समाजजन ने अपने स्तर पर तैयारियां भी पूरी कर ली है। सैयदना साहब जावरा से मुबंई जाएंगे। समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ (बादशाह) ने बताया समाज में धर्म गुरु के आगमन की तैयारियों के साथ खुशी की लहर है।सैयदना साहब की वाअज के लिए ताल नाका स्थित पेट्रोल पंप के सामने डोम किया तैयार

आज 1 मई को जावरा पहुंचेंगे धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब, सैयदना साहब के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं विदेश से बोहरा समाजजन | New India Times

सैयदना साहब की वाअज के लिए ताल नाका स्थित पेट्रोल पंप के सामने डोम किया तैयार

दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के तशरीफ़ लाने पर समाज द्वारा अपने आका की अगवानी के लिए बोहरा बाखल में विशेष विद्युत सजावट की जा रही है। सैयदना साहब के दर्शन के लिए शहर के समाज के कई परिवार के सदस्य अपने काम के सिलसिले में विदेश में रहते थे, जैसे ही उनको सूचना मिली तो सभी सैयदना साहब को अपने नगर में दर्शन करने के लिए वहां से जावरा पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी। सैयदना साहब की वाअज के लिए ताल नाका स्थित पेट्रोल पंप के सामने खुली जगह पर ही डोम तैयार किया है। सैयदना साहब के दीदार के लिए हजारों की तादाद में लोगों के जुटने की संभावना है। अब समाजजन को सैयदना साहब के आगमन का इंतजार है। एक तरफ दाऊदी बोहरा समाज में सैयदना साहब के दीदार की ललक व खुशी देखी जा रही है। वहीं  समाजजन ने अपने स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को काफिले के साथ जावरा पहुंचेंगे। जहां उनके प्रवचन होंगे। डेढ़ साल बाद धर्मगुरु का अच्छे से आशीर्वाद समाज को मिलेगा।

समाजजनों के घरों में रखेंगे चरण

सैयदना साहब के नगर में प्रवेश के बाद वे बोहरा समाज के कई घरों में अपने पवित्र चरण रखेंगे। उनके आगमन को लेकर समाजजन में उत्सुकता का माहौल है। सैयदना साहब जावरा में दो दिन रुक सकते हैं। उनके ठहरने से लेकर तमाम इंतजाम विशेष किये जा रहे हैं इसके अलावा सैयदना साहब कितने घरों में अपने पवित्र कदम रखेंगे या किसे धर्मगुरु के इस्तकबाल का मौका मिलेगा, यह उनके उनके आने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि धर्मगुरु का आना बोहरा समाज के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।

बेटे के रूप में पहले आ चुके हैं शहर में

दाऊदी बोहरा समाज के जब 52 वें धर्मगुरु इनके पिता श्री थे तब यह सैयदना साहब उनके बड़े पुत्र के रूप में नगर में एक बार पधार चुके हैं। उनके आने को लेकर भी नगर में बड़े उत्सव का माहौल दिखाई दिया था और अब वह खुद सैयदना साहब की पदवी लेने के बाद पहली बार नगर में आ रहे हैं तो समाजजनों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading