मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में थाना लालबाग पुलिस को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।
दि. 28.04.24 की रात्रि में थाना लालबाग पर पदस्थ उनि जयपाल राठौर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिरोदा बैरियर से होते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए उनि जयपाल राठौर के नेतृत्व में प्रआर. अजय वारूले, प्रआर पवन, आर. दीपांशु की टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ लाने वाले की तस्दीक व दबिश हेतु बिरोदा बैरियर के पास घेराबंदी की गई। जहां पुलिस टीम द्वारा संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश पिता सुधाकर बडगुजर, उम्र 44 वर्ष निवासी वकील चाल लालबाग का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदेही की तलाशी ली गई। तलाशी लेते उसके पास 01 किलो 315 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया। आरोपी योगेश का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी योगेश को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 189/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक अमित जादौन, उनि जयपाल राठौर, प्रआर. अजय वारूले, प्रआर.पवन शर्मा , आर. दीपांशु की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.