विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

बड़ौत शहर में मंडी घनश्याम गंज के निकट स्थित अति प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में बालाजी महाराज के तीन दिवसीय जन्मोत्सव का भव्य समापन हुआ। बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के अन्तिम दिन मंदिर के मुख्य पुजारी पंड़ित अनिल गोविन्द शास्त्री जी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी और समस्त विश्व की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गयी। इसके उपरान्त जन्मोत्सव में सहयोग करने वाले सहयोगियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
पंडित अनिल गोविन्द शास्त्री ने बताया कि यह दिव्य मंदिर 100 वर्ष पुराना है। अब से लगभग 20 वर्ष पहले चैत्र माह की पूर्णिमा को इस मंदिर में बालाजी भगवान की स्थापना हुई थी। बताया कि तभी से हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा को बालाजी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कहा कि यह मंदिर बहुत ही दिव्य और चमत्कारी है और बालाजी महाराज पर पूर्ण विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं की सभी परेशानियों का निवारण बालाजी के इस दिव्य दरबार में होता है।
बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को सफल बनाने में महोत्सव कार्यक्रम संयोजक कमेटी के अध्यक्ष संदीप गर्ग उर्फ टीटू प्रधान लुहारी वाले, महामंत्री नीरज गुप्ता छपरौली वाले, कोषाध्यक्ष विजय कुमार महेश्वरी मारवाड़ी, मेला संयोजक राजीव कुमार गर्ग प्रधान जी लुहारी वाले, पंकज गुप्ता भड़ल वाले, संजय गोयल बैस्टो वाले, आकाश बंसल एड़वोकेट, पंकज गुप्ता धागे वाले, संजय कुमार गर्ग, राकेश बंसल, हर्ष आर्य उर्फ चीनू व श्री सत्यनारायण मंदिर मंड़ी कमेटी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जन्मोत्सव आयोजन कमेटी की और से जन्मोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ौत नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन डाक्टर दुष्यंत तोमर उर्फ अमित राणा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, आकाश कंसल, मुदित जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.