फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जिले में तापमान कई दिन से 41-42 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर सुधीर मणि त्रिपाठी ने बताया है कि जिले में समय पूर्व ही हीट स्ट्रोक (लू) मरीजों के हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए एंबुलेंस में विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही एंबुलेंस के ऑडिटर कार्तिकेय शर्मा के द्वारा सभी एंबुलेंस का निरक्षण किया जा रहा और प्रत्येक एंबुलेंस कर्मियों को हीट स्ट्रोक से सुरक्षित रहने के सुझाव भी दिया जा रहा जिसे समय पर एंबुलेंस पहुंच कर मरीज़ को प्राथमिक उपचार दे सके।
हीट स्ट्रोक के मरीजों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए कुछ खास उपायों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर त्वचा गर्म और लाल हो, पसीना नहीं आए आदि लक्षण दिखे तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल करना चाहिए। जिससे उचित समय पर एंबुलेंस आपके पास पहुंच सके ये लक्षण हों तो तुरंत जाएं अस्पताल त्वचा गर्म और लाल हो, पसीना नहीं आए, नाड़ी व सांस की गति तेज हो जाएं, डर-हताशा, कमजोरी, थकान, सिरदर्द, उल्टी, व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति, चलने में परेशानी, बेहोशी इसके लक्षण हैं। ऐसे में मरीज को तुरंत छांव व हवादार जगह में जाने के साथ नज़दीकी अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा जाना चाहिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.