अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; आज दिनॉक 7/11/2017 को गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष हसीन अंन्सरी के नेत्वव एवं प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान राईन की अध्यक्षता में मनीनय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मनीनय उपजिलााधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को 19 जून 2017 को अनुरोध किय गया था कि इस पुरातत्त्व धरोहर को संरक्षित करने हेतु पुरातत्त्व विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें। महोदय श्रीमान जी से निवेदक करना चाहते हैं कि गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड 10 वर्षो से लगातार छोटे किले को आजाद कराने की लड़ाई लड़ती चली आ रही है जिसमें अब जाकर शासन प्रशासन की रिपोर्टे छोटे किले के पक्ष में अने के बाद मनीनय उपजिलााधिकारी महोदय ने माना की 1857 का धरोहर है जिसमें भूमाफिया ने गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड के ऊपर आरोप पर आरोप लगाये लेकिन गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड अपनी लड़ाई को ईमानदारी से लड़ती चली आ रही है। इसी क्रम में 21/8/2017 को मनीनय मुख्यमंत्री जी को जिलाधकारी महोदय द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन इसके बावजूद भी छोटे किले तो संरक्षित नही किया गया है। इसी अभाव में आज गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड ने श्रीमान जी को अवगत कराते हुए मनीनय जिलाधिकारी महोदय अपने संज्ञान में लेने कि कृपा करें और छोटे किले को संरक्षक कराकर महारानी झॉसी का सम्मान वापस दिलाने की कृपा करें।
गुलाम गौस खॉ यूथ ब्रिगेड ने 26 जनवरी 2018 को छोटे किले पर तिरंगा लहराने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय संस्थापक मकबूल हुसैन सिद्दीकी, अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संध के अरशद आब्दी, अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संध के बुन्देलखण्ड महामंत्री एवं सूरज कुमार संगठन मंत्री रोहित रजक सहसचिव झाँसी एवं प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान राईन ,शहबाज ,मो.रेहान, तौफिक जुबैर, मुबीन ,ईशान अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.